Skin Problems in Monsoon: बरसात के मौसम में इस तरह रखें स्किन का ख्याल.
 
                                                                                                                                         istock
											   
                                          फटाफट पढ़ें
                                                            Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
- मॉनसून में भी खिली-खिली दिखेगी त्वचा.
- इन टिप्स से बेजान त्वचा पर आएगा निखार.
- चिपचिपाहट और पिंपल्स से मिलेगा छुटकारा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।Monsoon Skin Care: मॉनसून की बौछारें अपने साथ स्किन से जुड़ी कई समस्याएं भी लेकर आती हैं. एलर्जी और मुंहासे (Pimples) जैसी कई समस्याएं मॉनसून के दिनों में स्किन की रौनक छीन लेती हैं. स्किन बेजान (Dull Skin)और बुझी-बुझी सी दिखने लगती हैं जिसके कारण कॉन्फिडेंस भी डगमगाने लगता है. वहीं, हयूमीडिटी के कारण स्किन चिपचिपी हो जाती है जिससे और ज्यादा दिक्कत होती है. ऐसे में आपकी इन समस्याओं के लिए हम कुछ टिप्स लेकर आए हैं जो मॉनसून (Monsoon) में आपकी स्किन का ख्याल रखेंगी ताकि वह दमकती रहे.
मॉनसून के लिए आसान स्किन केयर टिप्स | Easy Skin Care Tips For Monsoon
- मॉनसून के दौरान अपने स्किन केयर रूटीन को बिल्कुल सिंपल रखें. इनमें कम से कम प्रोडक्ट्स को शामिल करें तो बेहतर है. बहुत ज्यादा कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल करना ठीक नहीं.
- अपनी स्किन पर क्लेंजर को यूज करने के बाद टोनर (Toner) का इस्तेमाल करें जिससे आपकी स्किन पोर्स अंदर तक साफ हो पाए. मॉनसून में स्किन को अच्छे से साफ करना जरूरी है ताकि चिपचिपाहट ना रहे.
- अपनी स्किन को चिपचिपाहट से बचाएं और स्किन को सॉफ्ट रखें. चिपचिपाहट से बचने के लिए जेल बेस्ड मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना अच्छा है.
- धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें ताकि आपकी स्किन सूरज की UV किरणों से सुरक्षित रहे.
- मॉनसून में अपने मेकअप को मिनिमल ही रखें.
- मॉनसून के दिनों में बारिश कभी भी हो सकती है, ऐसे में आप बाहर निकलने से पहले हमेशा वॉटरप्रूफ मेकअप का ही इस्तेमाल करें.
- क्लेंजर का चयन करने से पहले हमेशा ध्यान दें कि वह साबुन युक्त ना हो ताकि आपकी स्किन रूखी ना पड़े.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
सन टैनिंग को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर
Featured Video Of The Day
														                                                        Mumbai में Rohit Arya ने बच्चों को हथियार क्यों बनाया? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
                                                     
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
 