Baby Girl Name : घर में हुआ है बिटिया का जन्म, तो मां दुर्गा, पार्वती और लक्ष्मी के यूनिक नाम आपको आएंगे जरूर पसंद, देखें लिस्ट

Best baby girl names 2023 : बिटिया रानी ने जन्म लिया है और भगवान के भक्त हैं, तो ये मॉडर्न नाम आपको जरूर पसंद आएंगे. वहीं, बच्ची का नाम सुनकर हर कोई कहेगा वाह साक्षात माता रानी आई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Godess durga baby girl names : माता रानी के नाम पर रखना चाहते हैं बिटिया का नाम, ये रही लिस्ट.

Baby Girl Name On Goddess Durga: अपनी लाडली बिटिया (Names For Girl Child) के लिए किसी ऐसे नाम की तलाश में हैं जो आज के जमाने से भी मेल खाए और अध्यात्म से जुड़ा हुआ तो इस लिस्ट में से एक नाम छांट सकते हैं. यहां हम आपको जो लिस्ट बता रहे हैं वो मां दुर्गा (Goddess Durga) के नामों से प्रेरित है. माता के अलग अलग स्वरूप को अलग अलग नामों से पुकारा जाता है. ये नाम भी ऐसे ही नामों में से एक हैं. खास बात ये है कि मां दुर्गा के नाम होने के साथ ही ये नाम सुनने में मॉर्डन भी लगते हैं. इन नामों से बिटिया को पुकारेंगे तो नाम भी कभी पुराने नहीं लगेंगे और माता के नाम का जाप भी हो जाएगा.

इतनी देर धूप में बैठेंगे तो शरीर को मिल जायेगी भरपूर Vitamin D

केले के फायदे जान चौंक जाएंगे आप

मां दुर्गा से प्रेरित नाम (Goddess Inspired Names)

आर्या

आर्या के नाम का अर्थ भी इस नाम जितना ही सुंदर है. आर्या का अर्थ होता है एक आदर्श देवी यानी कि नोबेल गोडेस. ये नाम मां दुर्गा का ही एक नाम है.

अदित्री

अदित्री नाम सुनने में जितना अच्छा और आध्यात्मिक लगता है उसका अर्थ भी उतना ही गर्व का अहसास करवाता है. इस नाम का अर्थ होता है सबसे बड़ा सम्मान. ये नाम मां लक्ष्मी के नामों में से एक नाम है.

Advertisement

बानी

बानी यानी कि वाणी और वाणी भी मां सरस्वती का ही एक नाम या स्वरूप माना जाता है. बानी का एक अर्थ ज्ञान देने वाली माता भी माना जाता है.

Advertisement

गौरी

गौरी नाम में ही इसका अर्थ भी शामिल है. जो बहुत उज्जवल हो, साफ सुथरी हो वही है गौरी. ये नाम मां पार्वती के नामों में से एक नाम है.

Advertisement

इरा

इरा नाम का अर्थ होता है पृथ्वी. ये नाम संस्कृत के शब्द से बना है. इरा नाम सरस्वतीजी के नामों में से एक है.

Advertisement

नित्या

नित्या का अर्थ है जो निरंतर हो. मां दुर्गा के सुंदर नामों में ये भी एक नाम है.

प्राजना और वैष्णवी

ये दोनों ही मां सरस्वती के नाम हैं.

वामिका

ये नाम वैसे तो मां दुर्गा का ही एक नाम है. कुछ ग्रंथों में आपको ये नाम भगवान शिव और पार्वती के मिले हुए स्वरूप के लिए भी पढ़ने को मिल सकता है.

विद्या

विद्या का अर्थ है ज्ञान. और, जब भी ज्ञान की बात होगी वो हमेशा देवी सरस्वती के नाम में ही शामिल होगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

रवीना टंडन को मिला पद्मश्री, राष्टपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित

Featured Video Of The Day
Jharkhand Assembly Elections: Congress-JMM की शिकायत पर EC का एक्शन, जानें पूरा मामला | BJP