रस्सी से भी मजबूत हो जाएंगे बाल, जब इन 3 तेलों को मिलाकर जड़ों पर लगाएंगे आप

क्या आप भी सिर्फ बालों को नमी देने के लिए तेल लगाते हैं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप तीन तेलों को मिलाकर ना सिर्फ अपने बालों को नमी दे सकते हैं बल्कि इन्हें मजबूत, घना और लंबा भी बना सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रोजमेरी ऑयल बालों की ग्रोथ के लिए बहुत फायदेमंद होता है.

Hair care tips: बारिश के दिनों में हेयर फॉल (hair Fall) होना एक आम समस्या होती है, जिससे न सिर्फ महिलाएं बल्कि पुरुष और बच्चे भी परेशान होते हैं. इतना ही नहीं इस दौरान बालों में खुजली, इन्फेक्शन, डैंड्रफ (Dandruff) की समस्या भी बहुत ज्यादा बढ़ जाती है, जो हेयर फॉल को बढ़ावा देता है. ऐसे में अगर आप केवल नारियल (Coconut oil), सरसों या जैतून का तेल लगाकर बालों को मॉइश्चर करते हैं, तो इससे आपके बालों को इतना फायदा नहीं मिलेगा जितना कि इन तीन तेल को मिलाकर अगर आप अपने बालों पर लगाते हैं तो उससे मिलेगा. तो चलिए हम आपको बताते हैं उन तीन तेल के बारे में जिससे नियमित रूप से ऑयलिंग करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है बाल जड़ से मजबूत और लंबे होते हैं.

इमोशलन होने या ठंड लगने पर क्यों खड़े हो जाते हैं रोंगटे, जानिए कारण

तीन तेल के मिश्रण से बनाएं हेल्दी हेयर ऑयल
अगर आप अपने बालों को लंबा, घना, मजबूत करना चाहते हैं और बारिश में डैंड्रफ और इन्फेक्शन की समस्या से बचना चाहते हैं, तो सबसे पहले एक बड़े कटोरे में एक बड़ा चम्मच नारियल तेल डालें, इसमें एक बड़ा चम्मच अंगूर के बीज का तेल और 8 से 10 बूंदे रोजमेरी एसेंशियल ऑयल की डालें. इन तीनों तेलों को आपस में अच्छी तरह से मिला लें. यह एक पावर पैक हेयर ऑयल बन जाएगा. आप अपनी हाथों की उंगलियों की मदद से बालों की जड़ों पर सर्कुलर मोशन में घूमाते हुए इस तेल को लगाएं या आप रुई का इस्तेमाल करके भी बालों की जड़ में इसे लगा सकते हैं. इस तेल को 2 घंटे के लिए अपने बालों पर लगाएं और फिर इसके बाद माइल्ड शैंपू से हेयर वॉश कर लें.

नारियल तेल के फायदे
नारियल तेल हेल्दी और शाइनी बालों के लिए सबसे बेहतर माना जाता है. इसमें कई ऐसे गुण होते हैं, जो बालों को जड़ों से मजबूत बनाते हैं, इसमें विटामिन ई होता है जो जड़ों के क्यूटिकल्स में जाकर उन्हें मजबूत बनाता है. इससे ड्राइनेस, डैमेज और रूखे बालों की समस्या से छुटकारा मिलता है.

Photo Credit: Canva



अंगूर के बीज के तेल के फायदे
अंगूर के बीज का तेल विटामिन ई, ओमेगा-3 फैटी एसिड और लिनोलिक एसिड से भरपूर होता है, जो बालों के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. ये बालों की जड़ों पर एक कोटिंग बनाता है, जिससे बालों में नेचुरल चमक आती है और बाल धूप से डैमेज होने से बचते हैं.

रोजमेरी तेल के फायदे
रोजमेरी ऑयल बालों की ग्रोथ के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ये स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है, जिससे बालों के विकास में तेजी आती है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Advertisement

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar के घर के बाहर पथराव के आरोपियों को ज़मानत
Topics mentioned in this article