टॉयलेट सीट हमेशा रहती है गंदी तो बेकिंग सोडा और विनेगर का पेस्ट कर देगा एकदम क्लीन

टॉयलेट सीट की सफाई पर पूरा ध्यान देना जरूरी है. यहां गंदगी होने से बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ जाता है. कुछ लोगों को शिकायत रहती है कि नियमित सफाई के बावजूद टॉयलेट सीट साफ नहीं नजर आती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Toilet seat saaf krne ka asan tarika : टॉयलेट सीट साफ करने का तरीका.

Tips for cleaning toilet seat: पूरे घर की साफ सफाई (Cleaning) बहुत मायने रखती है. इससे बीमारियों और इंफैक्शन का खतरा कम होता है. घर के कुछ हिस्सों की सफाई बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होती है. टॉयलेट सीट ( toilet seat) की सफाई पर पूरा ध्यान देना जरूरी है. यहां गंदगी होने से बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ जाता है. हालांकि कुछ लोगों को शिकायत रहती है कि नियमित सफाई के बावजूद टॉयलेट सीट साफ नहीं नजर आती है. टॉयलेट की सफाई कई लोगों के लिए बड़ी चुनौती साबित होती है. कुछ उपायों से इस समस्या का समाधान किया जा सकता है. आइए जानते हैं टॉयलेट सीट को चमकदार रखने के कुछ आसान टिप्स (Tips for cleaning toilet seat).

सुबह-शाम पीते हैं अदरक वाली चाय तो चुस्कियां लेने से पहले जान लें किन लोगों को नहीं पीनी चाहिए जिंजर टी

टॉयलेट सीट को चमकदार रखने के टिप्स (Tips for cleaning toilet seat)

बेकिंग पाउडर (Baking Powder)

बेकिंग पाउडर की मदद से टॉयलेट सीट की सफाई की जा सकती है. इसके लिए चार चम्मच बेकिंग पाउडर को आधा कप पानी में मिलाकर पेस्ट बनाए और उसे सीट पर अच्छे से फैला दें. आधे घंटे बाद ब्र्रश की मदद से सीट का क्लीन करें.

Advertisement

ग्लिसरीन और विनेगर 

टॉयलेट सीट की सफाई के लिए ग्लिसरीन और विनेगर का उपाय भी कारगर साबित हो सकता है. इसके लिए एक कप ग्लिसरीन में वाइट विनेगर मिलाएं और उसमें नींबू निचोड़ लें. इस मिक्सचर को स्प्रे बॉटल में डालकर सीट पर स्प्रे करें कुछ देर रहने दें फिर ब्रश की मदद से साफ करें.

Advertisement

बोरेक्स पाउडर और लेमन

बोरेक्स पाउडर और लेमन की मदद से भी टॉयलेट सीट की सफाई में मदद मिल सकती है. चार चम्मच बोरेक्स पाउडर में लेमन जूस मिलाएं ओर इस पेस्ट को सीट पर फैला दें. कुछ समय बाद ब्रश की मदद से साफ करें.

Advertisement

क्लीनिंग टैबलेट्स (Cleaning Tablets)

आजकल बाजार में टॉयलेट क्लीनिंग टैबलेट्स भी मिलते हैं. इन टैबलेट्स में ऐसे कैमिकल होते हैं जो गंदगी और बैक्टेरिया का सफाया कर दते हैं. टैबलेट्स को यूज करने का तरीका उनके पैकेट्स पर लिखा होता है. टैबलेट्स को यूज करने के लिए ब्रश का इस्तेमाल भी नहीं करना पड़ता है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
ICC Arrest Warrants For Israel Benjamin Netanyahu | नेतन्याहू के लिए खतरा बढ़ा, होंगे गिरफ्तार?
Topics mentioned in this article