ऑफ‍िस में मन नहीं लग रहा तो ले लीज‍िए माइक्रो र‍िटायरमेंट, फ‍िर लौटेंगे नए जोश और जुनून के साथ

माइक्रो रिटायरमेंट काम से पूरी तरह दूरी नहीं, बल्कि जिंदगी को धीमा करने का तरीका है., जिसमें आप एक जगह रहकर सादा जीवन, लोकल खाना और मानसिक, शारीरिक रीसेट पर ध्यान देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
माइक्रो रिटायरमेंट के लिए मुझे कितना पैसा चाहिए?

Micro Retirement Ideas: लंबे समय तक काम करो और आखिर में जाकर आराम करो, ये सोच अब तेजी से बदल रही है. आज की वर्क कल्चर में रिमोट जॉब, फ्रीलांसिंग, लगातार स्क्रीन टाइम (Screen Time Kaise Kam Karen) और मेंटल थकान आम हो गई है. ऐसे में लोग पूरी तरह नौकरी छोड़ने की बजाय बीच-बीच में सोच समझकर ब्रेक लेना चाहते हैं. इसी सोच से जन्म हुआ है माइक्रो रिटायरमेंट (Micro Retirement Kya Hai) का. ये छुट्टी नहीं, बल्कि खुद को रीसेट करने का समय है. अगर आप भी ऐसे ब्रेक की तलाश में हैं, तो भारत की ये जगहें आपके लिए परफेक्ट हो सकती हैं.

माइक्रो रिटायरमेंट क्या है? (What Is Micro Retirement?)

माइक्रो रिटायरमेंट का मतलब है कामकाजी जीवन के दौरान 2 हफ्ते से 3 महीने तक का सोच-समझकर लिया गया ब्रेक. ये ब्रेक न तो नौकरी छोड़ने के लिए होता है और न ही भागदौड़ वाली ट्रैवलिंग के लिए. इसका मकसद है धीरे जीना, एक जगह रहना, लोकल फूड खाना, कम स्क्रीन देखना और अपने दिमाग, शरीर को सच में आराम देना. ये खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो बर्नआउट महसूस कर रहे हैं. लेकिन पूरी तरह रुक नहीं सकते.

भारत में माइक्रो रिटायरमेंट के लिए बेहतरीन जगहें (Micro Retirement Destinations In India)

 बीड़, हिमाचल प्रदेश (Bir, Himachal Pradesh)

बीड़ की सबसे बड़ी खासियत इसकी सादगी है. कांगड़ा घाटी में बसा ये गांव साफ हवा, शांत माहौल और ठंडे मौसम के लिए जाना जाता है. यहां का जीवन ध्यान केंद्रों, मठों, हल्की ट्रेकिंग और शांत कैफे के इर्दगिर्द घूमता है.

कूर्ग, कर्नाटक (Coorg, Karnataka)

कॉफी प्लांटेशन और हरियाली से घिरा कूर्ग अपने आप में एक नेचर थेरेपी जैसा है. यहां की ताजी हवा, हल्का मौसम और शांत शामें आपको धीमा होने के लिए मजबूर कर देती हैं. लोकल प्रोड्यूस से बना खाना और आरामदायक होमस्टे लंबे समय तक रहने के लिए बढ़िया हैं.

जीरो वैली, अरुणाचल प्रदेश (Ziro Valley, Arunachal Pradesh)

जीरो वैली भारत की सबसे साफ और शांत जगहों में से एक है. यहां न शोर है, न प्रदूषण. खाना मौसमी और लोकल होता है, जो आपको जमीन से जुड़ा महसूस कराता है. कम खर्च और सादगी इसे माइक्रो रिटायरमेंट के लिए परफेक्ट बनाती है.

वर्कला, केरल (Varkala, Kerala)

वर्कला बाकी बीच डेस्टिनेशन से अलग है. यहां समुद्र की शांति है, भीड़ नहीं. क्लिफ के ऊपर बसे कैफे, योग सेंटर और आयुर्वेदिक थेरेपी इसे फिजिकल और इमोशनल रीसेट के लिए शानदार बनाते हैं.

Advertisement

अल्मोड़ा, उत्तराखंड (Almora, Uttarakhand)

कुमाऊं की पहाड़ियों में बसा अल्मोड़ा ठंडी हवा, साफ पानी और शांत लाइफस्टाइल देता है. यहां का सादा पहाड़ी खाना और किफायती होमस्टे लंबे ब्रेक के लिए परफेक्ट हैं.

ऑरोविल, तमिलनाडु (Auroville, Tamil Nadu)

ऑरोविल माइक्रो रिटायरमेंट का बेहतरीन उदाहरण है. यहां सस्टेनेबल लाइफस्टाइल, ऑर्गेनिक खाना और शांत वातावरण रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा हैं. ये जगह आपको संतुलित जीवन जीना सिखाती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
America Greenland Tension: '5 दिन का पर्याप्त राशन घर में रखें...' ग्रीनलैंड के PM की बड़ी अपील
Topics mentioned in this article