लड़कों को सताने लगा है गंजेपन का डर तो Hair Fall रोकने के लिए लगाना शुरू कर दें यह तेल, बाल झड़ना होगा बंद!

Hair Oil For Men: लड़के अक्सर गिरते बालों पर तब ध्यान देते हैं जब उनके आधे सिर के बाल उड़ चुके होते हैं. आप ऐसी गलती ना करें और समय रहते झड़ते बालों की दिक्कत से छुटकारा पा लें. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Oil For Hair Fall: बालों का झड़ना रोक सकते हैं ये तेल. 

Men's Hair Care: बाल झड़ने की जितनी दिक्कत लड़कियों को होती है उतना ही लड़के भी इस परेशानी से गुजरते हैं. लेकिन, फर्क सिर्फ इतना है कि लड़कियां अपने बालों को झड़ने की शुरुआत में ही रोकने की कोशिशें करने लगती हैं और लड़के पूरे बाल उड़ जाने के बाद होश में आते हैं. आप यह गलती ना करें और वक्त रहते अपने बालों को पूरी तरह गायब होने से रोक लें. बाल झड़ने (Hair Fall) के कई कारण हो सकते हैं जिनमें पर्यावरण, धूल-मिट्टी, पोषक तत्वों की कमी और जेनेटिक्स आदि मुख्य हैं. अगर डैमेज होने के चलते आपके बाल गिरने लगे हैं तो यहां कुछ तेल (Hair Oil) हैं जो बालों को मजबूत बनाने में सहायक साबित हो सकते हैं. 


झड़ते बालों के लिए तेल | Oil For Hair Fall 

नारियल का तेल 


नारियल का तेल (Coconut Oil) पूरी तरह प्राकृतिक होता है जो बालों का झड़ना रोकने में मददगार भी है. इससे बाल मजबूत भी होते हैं और घने भी. इसे किसी भी हेयर टाइप के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको दिनभर तेल लगाकर रखने की भी जरूरत नहीं है बस सिर धोने से एक घंटा पहले हल्के गर्म नारियल तेल से सिर की मालिश करें. 

ऑलिव ऑयल 

जैतून के तेल या ऑलिव ऑयल (Olive Oil) को बालों की सेहत के लिए अच्छा कहा जा सकता है. अगर आपके बाल बहुत कमजोर (Weak Hair) हैं और किसी भी प्रोडक्ट को बदलते ही झड़ने लगते हैं तो यह तेल आपके लिए अच्छा है. ऑलिव ऑयल स्कैल्प को इंफेक्शन और एलर्जी से भी दूर लगता है. अगर आपका सिर अक्सर खुजाता रहता है तो इस दिक्कत को भी यह तेल दूर करने में मदद करेगा. 

Advertisement

प्याज का रस और तेल 

प्याज के तेल से बेहतर आप प्याज के रस (Onion Juice) को नारियल के तेल में मिलाकर लगा सकते हैं. प्याज के रस को बालों के लिए बेहद अच्छा माना जाता है. आप सादे प्याज के रस से भी सिर की मसाज कर सकते हैं. लेकिन, बेहतर परिणाम पाने के लिए हफ्ते में 2 दिन नारियल के तेल को हल्का गर्म करके उसमें प्याज का रस मिलाकर सिर की मसाज करें, आपको अच्छा असर दिखेगा. 

Advertisement

बादाम का तेल 

प्रोटीन से बहरपूर बादाम के तेल (Almond Oil) को लगातार टूट रहे बालों को मजबूत करने के लिए लगाया जा सकता है. विटामिन ई से भरपूर यह तेल बालों को धूल, धूप और मिट्टी से बचाता है और चमक भी देता है. इसे नियमित रूप से भी इस्तेमाल किया जा सकता है. यह बालों को बढ़ने (Hair Growth) में भी मदद करता है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

Featured Video Of The Day
8th Pay Commission: UPS के तहत केंद्रीय कर्मचारियों की Pension कितनी बढ़ेगी? जानें सब कुछ
Topics mentioned in this article