Memory booster : बढ़ती उम्र हमारे शरीर में कई सारे बदलाव लेकर आती है, जैसे चेहरों पर झुर्रियां, जोड़ों में दर्द, चलने फिरने में परेशानी आदि. इसके अलावा बढ़ती उम्र में एक और चीज बहुत आम है वो है याददाश्त की. 40 की उम्र के बाद लोग चीजें रखकर भूलने लगते हैं. जिसके कारण उन्हें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए आपको अपना ख्याल ज्यादा रखने की जरूरत होती है इस उम्र में. तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे व्यायाम (Exercise) जिससे आपकी मेमोरी बूस्ट (memory booster) होगी.
मेमोरी करेंगे बूस्ट ये योगासन | Memory booster Yogasan
वज्रासन | vajrasanइस योगासन को करने से मेमोरी बूस्ट होती है. साथ ही पाचन तंत्र भी मजबूत होती है. वज्रासन से कब्ज की भी समस्या नहीं होती. साथ ही शरीर में ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है. यह योग मुद्रा शरीर को स्ट्रेस फ्री करती है.
इस आसन को करने से याददाश्त तो मजबूत होती ही है साथ ही कंधे भी होते स्ट्रॉन्ग. इसके करने से किडनी भी मजबूत होती है. पश्चिमोत्तानासन से वजन भी कम होता है साथ ही मन भी शांत होता है.
पद्मासन | Padmasanaइस योगासन के करने से भी दिमाग की शक्ति बढ़ती है. इसे आप किसी भी समय कर सकती हैं. 5 मिनट का यह आसन आपके दिमाग को भी शांत रखता है. इस आसन को करने से मांसपेशियों में खिंचाव होता है. इसको करने से घुटनों का दर्द कम होता है. पद्मासन आपकी इंद्रियों को जागरूक करने का काम करती है.
इस आसन को करने से कमर में खिंचाव होता है. इसको करने से भी दिमाग शांत रहता है. साथ ही मांसपेशियां भी मजबूत होती हैं. हलासन करने से चिंता और थकावट भी दूर होती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.