Mayonnaise For Hair : आपके रूखे और उलझे बालों के लिए रामबाण इलाज है मेयोनीज

मेयोनीज बालों के लिए काफी फायदेमंद होती है. बालों से संबंधित कई समस्याओं को दूर करने के लिए आप मेयोनीज का इस्तेमाल कर सकते हैं. जानिये मेयोनीज का कैसे बना सकते हैं हेयर मास्क और कैसे करें इसका इस्तेमाल.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Mayonnaise For Hair : रूखे और उलझे बालों के लिए मेयोनीज का करें इस्तेमाल
नई दिल्ली:

Mayonnaise For Hair : सैंडविच में किया जाता है. इसके स्वाद के कई दिवाने हैं. विदेशों में भी तो मेयोनीज का काफी इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इसी मेयोनीज का इस्तेमाल खाने में स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ आपके बालों में चार चांद लगाने के लिए भी किया जा सकता है. बता दें कि मेयोनीज बालों के लिए काफी फायदेमंद होती है. बालों से संबंधित कई समस्याओं को दूर करने के लिए आप मेयोनीज का इस्तेमाल कर सकते हैं. कई लोग ये जानते है कि मेयोनीज में अंडा होता है, जो प्रोटीन का एक अच्छा स्त्रोत है. वहीं, इसमें वेजिटेबल ऑयल और सिरका भी मौजूद है, जो बालों को पोषण देते हुए उन्हें हेल्दी रखते हैं. जानिये मेयोनीज का कैसे बना सकते हैं हेयर मास्क और कैसे करें इसका इस्तेमाल.

मेयोनीज का हेयर मास्क का इस्तेमाल

मेयोनीज को लगाने से पहले आप अपने बालों को थोड़ा गीला कर लें. अब मेयोनीज को बालों में लगाने के बाद पांच मिनट तक बालों की अच्छी तरह मालिश करें. इसके बाद कंघी बालों पर यूज करें. बालों को 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें. बाद में बालों को शैंपू से अच्छी तरह धो लें.

बालों पर मेयोनीज लगाने से लाभ

जो लोग रूसी की समस्या से जूझ रहे हैं, वे मेयोनीज का इस्तेमाल कर अपने बालों से हमेशा के लिए रूसी को बाय-बाय कर सकते हैं. बता दें कि इसके इस्तेमाल से आपके स्कैल्प पर मौजूद बैक्टीरिया कम होने लगते हैं.

Advertisement

बालों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद

एमिनो एसिड से भरपूर मेयोनीज आपके बालों की ग्रोथ को तेजी से बढ़ाने में मदद करती है. भारी मात्रा में प्रोटीन से भरपूर होने के चलते ये बालों की जड़ों को मजबूत कर उन्हें घना बनाने में मदद करती है.

Advertisement

बालों को करता है सॉफ्ट

मेयोनीज में अमीनो एसिड और फैटी एसिड पाया जाता है, जो बालों को हाइड्रेट करने में मदद करता है. यह बालों को स्वस्थ करके तेजी से बढ़ाने में मदद करती है. यह कंडीशनर की तरह काम करता है.

Advertisement

बालों को रखता है हाइड्रेट

मेयोनीज में अंडा, सिरका, तेल आदि होता है. यह सभी चीजें बालों को हाइड्रेट करने में मदद करती हैं. यह सिर के स्कैल्प को पोषण देकर बालों को स्वस्थ बनाने में मदद करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन जंग में रूस ने किया पश्चिम के टैंको की एंट्री का दावा | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article