बॉलीवुड की मुन्नी और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अक्सर अपने फीगर, लुक और डाइट को लेकर चर्चा में बनी रहती है. वहीं हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी शिमरी गोल्डन साड़ी में एक तस्वीरें अपलोड की है. जो देखते ही देखते, सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
बता दें, उन्होंने इस गोल्डन साड़ी में फोटोशूट किया है. इस साड़ी को फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है. बता दें, मलाइका ने साड़ी में कुछ चार फोटोज शेयर किए हैं, जिन में वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इस साड़ी में वह काफी हॉट लग रही है.
बता दें, उनकी गोल्डन शिमरी साड़ी की तारीफ हर जगह हो रही है. फोटोज में उन्होंने जमकर अपना फिगर फ्लॉन्ट किया है. ये सभी जानते हैं मलाइका अपने फीगर का काफी अच्छे से ध्यान रखती है, वह रेगुलर एक्सरसाइज और योगा करती है. इस साड़ी में उन्होंने ब्राउन लिपस्टिक और आई- मेकअप किया है. इसी के साथ खूबसूरत सा नेकलेस पहना है, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है.