व्हाइट साड़ी और पर्ल केप के साथ शानदार है मलाइका अरोड़ा का लेटेस्ट लुक

पर्ल एम्बेलिश्ड केप साड़ी में मलाइका अरोड़ा बेहद खूबसूरत लग रही हैं

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा हमेशा अपने फैशन स्टाइल से हर किसी को अपना दीवाना बना देती हैं. मलाइका का फैशन गेम हर इवेंट में कुछ स्टेटमेंट मेकिंग होता है. हाल ही में मलाइका को एक सुंदर साड़ी में देखा गया. उनके हर लुक की तरह इस हालिया लुक ने भी हमारा दिल जीत लिया है. इस बार एक्ट्रेस, अपने लेटेस्ट लुक के साथ एथनिक स्टाइल बार को टॉप पर ले जा रही हैं. उन्होंने ‘माला' और ‘किन्नरी' के क्लोदिंग कलेक्शन से एक सुंदर साड़ी का ऑप्शन चुना. उन्होंने मोनोक्रोम ड्रेप को पर्ल एम्बेलिश्ड ब्लाउज के साथ पेयर किया और इसे स्लीक बेल्ट के साथ पूरा किया. उनके इस साड़ी लुक में पर्ल केप ने ग्लैम टच जोड़ा. वहीं पन्ना स्टड इयररिंग्स ने उनके इस लुक को पूरा किया. 

मलाइका अरोड़ा और उनके रिस्क आउटफिट्स से लेकर उनके खूबसूरत एथनिक फिट्स हमें बेहद पसंद हैं. पुराने ग्लैमर को अपने ऑफ-ड्यूटी फैशन स्टेपल के साथ अमेज़िंग बनाए रखने तक, मलाइका दिल से सुपर फैशनिस्टा हैं. हाल ही में उन्हें एक रेड ड्रेस में देखा गया था, जो फैशन के लिहाज़ से बेहद शानदार था. भूमिका शर्मा के खूबसूरत नंबर में, मलाइका स्टनिंग लग रही थीं. उन्होंने इसके लिए एक फ्यूज़न लुक चुना जिसमें रेड कलर का फ्लेयर्ड शरारा था जिसे स्ट्रैपी एम्बेलिश्ड क्रॉप टॉप के साथ पेयर किया गया था. उन्होंने इसे सेमी शीयर श्रग के साथ लेयर किया था, जिसमें भारी-भरकम कशीदाकारी पैटर्न शामिल था. उनका ये लुक फैशन दीवा को अमेज़िंग बना रहा है. 

Advertisement
Advertisement

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: श्रद्धालुओं के लिए तैयार हुआ Safety-Disaster Management Protocol, जानिए खास बातें