नींबू और बेकिंग सोडा से तैयार कीजिए यह खास लोशन और रगड़ दीजिए लकड़ी के दरवाजों पर, एकदम चमक जाएंगे

लकड़ी या लोहे के दरवाजे साफ करने में दिक्कत आती है तो अब परेशान मत होइए. घर पर बना लीजिए यह लिक्विड और साफ कर दीजिए डोर.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दरवाजे इस तरीके से हो जाएंगे एकदम साफ, बस ये ट्रिक आजमाइए.

Door Cleaning Solution : दिवाली से पहले हर कोई अपने घर को चमका देना चाहता है. एक-एक कमरे और चीजों की सफाई की जाती है. दीवारों पर पेंटिंग और दरवाजों को साफ किया जाताहै. कई बार लकड़ी या लोहे के दरवाजों को बार-बार साफ करने के बाद भी उनमें सही तरह चमक नहीं आ पाती है. ऐसे में बहुत से लोग मार्केट से कोई प्रोडक्ट उठाकर लाते हैं और उससे साफ-सफाई करते हैं लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी चीजें बता रहे हैं, जिन्हें घर पर ही बनाकर दरवाजों को चमका सकते हैं.

बर्तन धोने के लिए पानी नहीं है तो इन 5 तरीकों से बिना पानी के भी बर्तन चकाचक चमक जाएंगे

घर के दरवाजे साफ करने के घरेलू नुस्खे |  Home remedies to clean doors

नींबू-नमक का घोल

दरवाजों से जंग और गंदगी हटाने के लिए आप नींबू बेहद कारगर चीज है. नींबू में मौजूद एसिड हर तरह की गंदगी साफ करने में मदद करता है. आधे नींबू को नमक में डुबाएं और लकड़ी के दरवाजों को रगड़ें. इससे उसकी गंदगी मिट जाएगा और उसमें चमक आ जाएगी.

नारियल तेल 

अगर घर में लकड़ी से बने खिड़की और मेन डोर साफ करने हैं तो नारियल तेल से अच्छी चमक आ सकती है. एक साफ कपड़े पर थोड़ा सा नारियल का तेल लेकर लकड़ी को पोंछे, इससे घर के दरवाजों पर अच्छी चमक आ सकती है.

सिरका 

सिरके की मदद से दरवाजे आसानी से साफ कर सकते हैं. सिरका अच्छा क्लीनर माना जाता है. दरवाजों को साफ करने से पहले पानी में थोड़ा सा सिरका मिला लें और फिर उससे साफ करें, दरवाजों की चमक बढ़ जाएगी.

बेकिंग सोडा 

हम सभी के किचन में मौजूद बेकिंग सोडा बड़े काम का है. इससे दाग-धब्बे आसानी से हट सकते हैं. दरवाजे साफ करने के लिए थोड़ा सा बेकिंग सोडा लेकर पानी में मिलाकर पेस्ट बनाएं. फिर इसे पल्ले पर लगा दें. इसके कुछ देर बाद कपड़े से दरवाजों को पोंछे, अच्छी तरह क्लीन हो जाएगा.

Advertisement

सिरका और नमक

अगर घर में लोहे के दरवाजे लगे हैं तो उन पर जंग का खतरा बना रहता है. ऐसे में साफ-सफाई में मेहनत और खर्च भी ज्यादा लगता है लेकिन अगर सिरका और नमक का इस्तेमाल करें तो अच्छा रिजल्ट देखने को मिलता है. सिरका जंग हटाने में मदद करता है. इसमें थोड़ा सा नमक मिलाने से इसकी शक्ति बढ़ जाती है. इससे लोहे के दरवाजे साफ करने से उनमें चमक आ जाती है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Elections | बेचारों को इस बार भी कोई नुकसान नहीं होगा, Bhagwant Mann का Congress को तंज