मेथी, करी पत्ते और प्याज का घर पर बना ये तेल 15 दिन में बढ़ा देगा बाल, एक भी हेयर नहीं आएंगे फिर कंघी में

Hair Growth Tips: बाजार में मिलने वाले हर्बल प्रोडक्टस कई बार मिलावटी होते हैं. ऐसे में आप अपने घर पर ही इस एक तेल को बनाकर लगाएं. कुछ ही दिनों में नजर आने लगेगा पर्क.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Hair Oil at home: ऐसे बनाएं बालों के लिए बेस्ट हर्बल ऑयल.
istock
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • क्या आपके भी बाल हैं कमजोर और कम घनें.
  • ऐसे बनाएं घर पर हर्बल हेयर ऑयल.
  • तुरंत दिखने लगेगा असर.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Hair Growth Home Remedies: बालों के लिए हम जो भी प्रोडक्ट इस्तेमाल करते है वे ज्यादातर केमिकल बेस्ड (Chemical Based) होते हैं. इसलिए अकसर यह सलाह दी जाती है कि ऑर्गैनिक हेयर ऑयल (Organic Hair Oil) का इस्तेमाल किया जाए. मगर आजकल बाजार में मिलने वाले हेयर प्रोडक्टस (Hair Products) भी मिलावटी आने लगे हैं. केमिकल बेस्ड इन प्रोडक्टस से बालों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है. घने, काले, लंबे और मजबूत बालों के लिए आप अपने घर पर ही इस एक तेल को बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस कमाल के तेल को कैसे बनाएं और इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका.

ऐसे बनाएं घर पर हर्बल हेयर ऑयल

आवश्यक सामग्री (Important Ingredients)
  • मेथी के दाने (Fenugreek Seeds)-1 चम्मच

  • प्याज (Onions)-आधा: छोटे कटे हुए

  • करी पत्ता (Curry Leaves)-10-12 पत्ते

  • सरसों का तेल (Mustard Oil)-1 चम्मच

तेल बनाने की विधि
  1. फ्राइंग पैन (Frying Pan) में एक कप पानी में पहले 1 चम्मच मेथी के दाने, 10-12 करी पत्ते और आधी कटी प्याज ढालकर 5 मिनट के लिए उबाल लें.

  2. इसके बाद इसमें 1 चम्मच सरसों का तेल ढालकर अच्छी तरह मिला लें.

  3. बाद में इसे एक छोटी कटोरी में छान लें.

ऐसे करें यूज

  • तैयार तेल को रूई की मदद से अच्छी तरह अपने बालों में लगा लें.

  • लगाने के बाद इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें. 

  • बाद में इसे माइल्ड शैम्पो से अच्छी तरह धो लें.

  • बेहतर परिणाम के लिए हफते में दो बार इस तेल का जरूर इस्तेमाल करें.

बालों से जुड़ी इन परेशानियों को कर देगा दूर

लंबे और मजबूत बाल

इस तेल के नियमित और सही इस्तेमाल से आपको लंबे और मजबूत बाल मिल सकते हैं. ये आपके बालों को जरूरी नरिशमेंट (Nourishment) देने का काम करता है.

हेयरफॉल से राहत

बालों के ज्यादा झड़ने की समस्या को भी दूर करने में यह तेल काफी ज्यादा असरदार साबित हो सकता है. इससे हेयरफॉल (Hair Fall) की समस्या लगभग पूरी तरह खत्म हो जाती हैं.       (प्रस्तुति-अंकित श्वेताभ)

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 

Featured Video Of The Day
Diwali 2025: 26 लाख दीये... Ayodhya की दिवाली 'वर्ल्ड रिकॉर्ड' वाली! | Diwali Special | NDTV India
Topics mentioned in this article