Magh Purnima 2025: माघ पूर्णिमा के दिन करेंगे ये काम तो पितृदोष से मिल जाएगी मुक्ति, जानें यहां

Magh Purnima Date: हिंदू धर्म में माघ पूर्णिमा की विशेष धार्मिक मान्यता होती है. पूर्णिमा के दिन स्नान और दान का विशेष महत्व है, साथ ही पितरों की नाराजगी दूर करने के लिए भी इसे खास दिन माना जाता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Pitra Dosh Upay: माघ पूर्णिमा पर पूजा करके पाया जा सकता है पितृ दोष से छुटकारा. 

Magh Purnima 2025: पूर्णिमा की तिथि को धार्मिक दृष्टि से अत्यंत पावन माना जाता है. कहते हैं पूर्णिमा के दिन पूरे मनोभाव से पूजा संपन्न की जाए तो व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है, साथ ही यह दिन पितरों की नाराजगी दूर करने के लिए महत्वपूर्ण होता है और पितृ दोष (Pitra Dosh) से मुक्ति दिला सकता है. माघ माह में पड़ने वाली पूर्णिमा माघी पूर्णिमा कहलाती है. पंचांग के अनुसार, इस वर्ष माघी पूर्णिमा 12 फरवरी, बुधवार के दिन मनाई जाएगी. माघ पूर्णिमा के दिन पितरों की तृप्ति के लिए स्नान और दान के साथ-साथ अनुष्ठान आदि भी किए जा सकते हैं. मान्यतानुसार जीवन में एक के बाद एक संकट आने पर, घर में कलह होने पर, घर-परिवार में सुख और शांति ना होने पर यह माना जाता है कि पितृ नाराज हैं और पितृ दोष लग गया है. ऐसे में यहां जानिए किन बातों को ध्यान में रखकर पितृ दोष से छुटकारा पाया जा सकता है. कुछ उपाय आजमाकर देखे जा सकते हैं. 

Janaki Jayanti 2025: फरवरी में किस दिन रखा जाएगा जानकी जयंती का व्रत, यहां जानिए पूजा की विधि 

माघ पूर्णिमा पर पितृ दोष के उपाय | Pitra Dosh Upay On Magh Purnima 

सूर्यदेव को दें अर्घ्य 

माघ पूर्णिमा के दिन सुबह उठकर सूर्य देव को अर्घ्य देना शुभ होता है. अपने पितरों का ध्यान लगाएं और “ॐ पितृभ्यः नमः” मंत्र का जाप करें. घर की खुशहाली के लिए ऐसा करना अच्छा माना जाता है. 

गंगा स्नान और तर्पण 

संभव हो तो माघ पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करें और पितरों को तर्पण दें. गंगा के अलावा किसी और पवित्र नदी में स्नान किया जा सकता है या फिर गंगाजल को पानी में मिलाकर इस पानी से भी घर के अंदर स्नान कर सकते हैं. पितरों का तर्पण जिस जल से कर रहे हैं उसमें तिल जरूर डालें. 

Advertisement
दीप जलाना

माघ पूर्णिमा के दिन घर में चौमुख दीपक जलाएं. इसके अलावा पितृ दोष से मुक्ति के लिए पितृ स्तोत्र का पाठ करें. ऐसा करने पर मान्यतानुसार पितृ प्रसन्न हो जाते हैं. 

Advertisement
भोजन का दान 

पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए भोजन का दान किया जा सकता है. इसके अलावा किसी गाय, कुत्ते या कौवे को रोटी खिलाएं. कहते हैं इससे पितरों को शांति मिलती है. पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए भी ऐसा किया जा सकता है. 

Advertisement
चंद्रमा को अर्घ्य देना 

पूर्णिमा की रात चंद्रमा को अर्घ्य देने का विशेष महत्व होता है. कच्चे दूध में सफेद फूल डालकर चंद्रमा को अर्घ्य देने पर पितृ दोष से मुक्ति मिल जाती है. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence पर Bengal BJP अध्यक्ष ने लगाए TMC पर गंभीर आरोप | Mamata Banerjee | EXCLUSIVE