Madhuri Dixit के पति श्रीराम नेने की ये 5 खूबियां ही उन्हें बनाती हैं परफेक्ट पति, आप भी जानिए और बन जाइए बेस्ट Husband

Madhuri Dixit and Dr. Shriram Nene: माधुरी दीक्षित के लिए परफेक्ट हैं उनके पति डॉ. श्रीराम नेने. एक अच्छे पति के हर पैमाने पर खरे उतरते हैं डॉ. नेने. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Dr. Shriram Nene को बेस्ट हसबैंड बनाती हैं ये खूबियां. 

Relationship: बॉलीवुड दीवा माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉक्टर श्रीराम नेने सबसे परफेक्ट कपल्स में गिने जाते हैं. जिस वक्त माधुरी (Madhuri Dixit) बॉलीवुड में सभी के दिलों पर राज करती थी तब डॉक्टर नेने ने माधुरी के दिल में घर कर लिया था. दोनों की जोड़ी देखने में ही खूबसूरत नहीं है बल्कि उनका रिश्ता भी बेहद खास और अलग है. दोनों अक्सर एकदूसरे के लिए अपने प्यार को जगजाहिर करते भी नजर आते हैं. लेकिन, क्या आपको पता है डॉक्टर नेने (Dr. Shriram Nene) की ऐसी कई खूबियां हैं जिनके चलते माधुरी ने उनसे शादी की थी और आज भी यही खूबियां श्रीराम नेने को परफेक्ट पति बनाती हैं. 


परफेक्ट पति की खूबियां | Qualities of a Perfect Husband

जो अपनी पत्नी को समझ सके 

आपसी समझ (Understanding) ही रिश्तों को जोड़कर रखती है. जब व्यक्ति में अपने पार्टनर को समझने की शक्ति न हो तब वह अपने दोष भी सामने वाले पर थोपने की कोशिश करता है. डॉ. नेने माधुरी को समझते भी हैं और उनके फैसलों का सम्मान भी करते हैं. इसमें कोई दोराय नहीं कि डॉ. नेने माधुरी के काम को सपोर्ट भी करते हैं. 

Advertisement
हाथ बंटाने से मना ना करे 

डॉ. नेने माधुरी को कभी चटपटी चाट बनाकर खिलाते हैं तो कभी उनके साथ किचन में हाथ बंटाते नजर आते हैं. किचन का काम पत्नी ही करे पति नहीं, ये श्रीराम नहीं मानते. 

Advertisement

<

Advertisement

बढ़ावा देना जाने 

एक परफेक्ट पति अपनी पत्नी की हर मदद, हर त्याग और पति और बच्चों के लिए किए गए सभी कामों के लिए उसे बढ़ावा देना जानता है. माधुरी भी डॉ. नेने को अक्सर एप्रिशिएट करती हैं और डॉ. नेने भी माधुरी को थैंक्स कहना नहीं भूलते.  

Advertisement

प्यार जताने से खुदको ना रोकना 

डॉ. नेने अक्सर माधुरी के लिए बेहद प्यारभरे इंस्टाग्राम (Instagram) पोस्ट करते हैं. माधुरी (Madhuri Dixit) के साथ राम की तस्वीरें उनके यादगार लम्हों को याद करने का एक तरीका है. श्रीराम किसी भी अवसर पर माधुरी को बताने से नहीं झिझकते कि वे उनसे कितना प्यार करते हैं. 

आपको हंसा सके 


डॉक्टर नेने और माधुरी के हमेशा मुस्कुराते चेहरे बताते हैं कि वे एकदूसरे के साथ कितने खुश रहते हैं. श्रीराम और माधुरी एकदूसरे को हंसाते हैं और देखा जाए तो डॉ. नेने की पर्स्नालिटी मजाकिया भी नजर आती है. जो पति अपनी पत्नी को हंसा सके उसके साथ कोई भी पल बोरिंग हो ही नहीं सकता.     

अक्षय कुमार और मानुषी ने फिल्‍म पृथ्‍वीराज का किया प्रमोशन 

Featured Video Of The Day
Delhi Pollution: दिल्ली में फिर दमघोंटू हवा, AQI 450 के पार | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article