Lohri Makeup Looks: बॉलीवुड की इन 5 हसीनाओं के मेकअप लुक्स हैं लोहड़ी के लिए परफेक्ट

Lohri Makeup Looks: इन मेकअप लुक्स से आप लोहड़ी पर इतनी खूबसूरत लगेंगी कि किसी की नजर आप से नहीं हटेगी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Lohri Makeup Looks: आप भी दिख सकती हैं इन हसीनाओं की ही तरह ग्लैमरस

Lohri Makeup Looks: लोहड़ी की धूम ही कुछ और होती है. चटकीले रंग के कपड़े पहनना, बालों में परांदा लगाना,  झुमके पहनना और मेकअप करना लड़कियों के लिए लोहड़ी पर सबसे खास होता है. इस दिन फीके लगने का कोई ऑप्शन नहीं होता. आपको लोहड़ी पर ढेर सारी खुशी और उतने ही ढेर सारे हाईलाइटर के साथ चमकना चाहिए. इसलिए तो हम आप के लिए लाए हैं इन बॉलीवुड हसीनाओं के 5 ऐसे मेकअप लुक्स जो आपके आउटफिट पर चार चांद लगा देंगे. इनमें जो आपको एक बार देखेगा बस देखता ही रह जाएगा. 

जाह्नवी कपूर 

जाह्नवी का ये मेकअप लुक बहुत सिंपल है जिसे आप रीक्रिएट कर सकती हैं. इसमें उन्होंने पिंक शेड की ग्लोसी लिपस्टिक लगाई है और पिंक आईशैडो और लाइनर से आई मेकअप किया है. गालों पर ब्लश और हाईलाईटर से उनका चेहरा ग्लो कर रहा है. 

Advertisement
आलिया भट

अगर आप आलिया की ही तरह लाइट मेकअप कर नेचुरल लुक चाहती हैं तो इस तरह से मेकअप कर सकती हैं. आलिया ने इसमें ऑरेंज शेड की लिपस्टिक और आईशैडो लगाया है. साथ ही, आंखों में काजल और माथे पर बिंदी खूब फब रही है. आंखों के आगे और चीक बोंस पर उनका हाईलाइटर भी दिख रहा है. 

Advertisement
Advertisement
 तारा सुतारिया 

तारा ने ड्रामेटिक आई मेकअप किया है जिसके साथ उन्होंने न्यूड लिपस्टिक चुनी है. लाइनर, काजल और लैशेस के साथ उन्होंने आई मेकअप किया है. परफेक्ट आईब्रोज के बीच ये काली बिंदी हर कमी पूरी कर रही है. 

Advertisement

कियारा आडवानी 

कियारा ने भरी आईब्रो और लैशेस के साथ इस मेकअप लुक को चुना है. उन्होंने बरगंडी शेड की लिपस्टिक लगाई हुई है और हाईलाइटर से गालों को हाईलाइट किया है. 

नोरा फतेही 

अगर आप लोहड़ी का डे लुक मेकअप चाहती हैं तो नोरा के इस मेकअप लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. इसमें उन्होंने डार्क पिंक के शेड की लिपस्टिक लगाई है और आंखों पर ब्राउन आईशैडो और मीडियम लैशेस को चुना है. 

Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: वो 6 कारण जिससे पाकिस्तान तहव्वुर राणा के भारत लाए जाने से डरा हुआ है
Topics mentioned in this article