Lohri Makeup Looks: लोहड़ी की धूम ही कुछ और होती है. चटकीले रंग के कपड़े पहनना, बालों में परांदा लगाना, झुमके पहनना और मेकअप करना लड़कियों के लिए लोहड़ी पर सबसे खास होता है. इस दिन फीके लगने का कोई ऑप्शन नहीं होता. आपको लोहड़ी पर ढेर सारी खुशी और उतने ही ढेर सारे हाईलाइटर के साथ चमकना चाहिए. इसलिए तो हम आप के लिए लाए हैं इन बॉलीवुड हसीनाओं के 5 ऐसे मेकअप लुक्स जो आपके आउटफिट पर चार चांद लगा देंगे. इनमें जो आपको एक बार देखेगा बस देखता ही रह जाएगा.
जाह्नवी कपूरजाह्नवी का ये मेकअप लुक बहुत सिंपल है जिसे आप रीक्रिएट कर सकती हैं. इसमें उन्होंने पिंक शेड की ग्लोसी लिपस्टिक लगाई है और पिंक आईशैडो और लाइनर से आई मेकअप किया है. गालों पर ब्लश और हाईलाईटर से उनका चेहरा ग्लो कर रहा है.
अगर आप आलिया की ही तरह लाइट मेकअप कर नेचुरल लुक चाहती हैं तो इस तरह से मेकअप कर सकती हैं. आलिया ने इसमें ऑरेंज शेड की लिपस्टिक और आईशैडो लगाया है. साथ ही, आंखों में काजल और माथे पर बिंदी खूब फब रही है. आंखों के आगे और चीक बोंस पर उनका हाईलाइटर भी दिख रहा है.
तारा ने ड्रामेटिक आई मेकअप किया है जिसके साथ उन्होंने न्यूड लिपस्टिक चुनी है. लाइनर, काजल और लैशेस के साथ उन्होंने आई मेकअप किया है. परफेक्ट आईब्रोज के बीच ये काली बिंदी हर कमी पूरी कर रही है.
कियारा ने भरी आईब्रो और लैशेस के साथ इस मेकअप लुक को चुना है. उन्होंने बरगंडी शेड की लिपस्टिक लगाई हुई है और हाईलाइटर से गालों को हाईलाइट किया है.
अगर आप लोहड़ी का डे लुक मेकअप चाहती हैं तो नोरा के इस मेकअप लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. इसमें उन्होंने डार्क पिंक के शेड की लिपस्टिक लगाई है और आंखों पर ब्राउन आईशैडो और मीडियम लैशेस को चुना है.