लोहड़ी पर इस अंदाज में दीजिए अपनों को बधाई, यहां से लीजिए विशेज के लिए आइडिया

इस महत्वपूर्ण पर्व के लिए हम यहां पर कुछ विशेज आइडिया भी बताने वाले हैं जिसे आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भेज सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कुछ विशेज आइडिया भी बताने वाले हैं जिसे आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भेज सकते हैं. 

Lohari wishes : लोहड़ी का पर्व देशभर में 14 जनवरी 2024 को मनाया जाएगा. यह पर्व पौष महीने में मनाया जाता है. यह सिख समुदाय का प्रमुख पर्व है. यह त्योहार मकर संक्रांति के दिन मनाया जाता है. अच्छी फसल के लिए लोग इस दिन लोहड़ी जलाकर उसमें पॉपकॉर्न और रेवड़ियां डालते हैं. साथ ही सूर्य देव को अभार भी प्रकट करते हैं. इस महत्वपूर्ण पर्व के लिए हम यहां पर कुछ विशेज आइडिया भी बताने वाले हैं, जिसे आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भेज सकते हैं. 

Lohari outfit ideas : इस लोहड़ी पर बेस्ट एथनिक के लिए इन सेलिब्रिटीज से ले सकती हैं टिप्स

लोहड़ी विशेज आइडियाज

मूंगफली दी खुशबू ते गुड़ दी मिठास
मक्का दी रोटी, सरसों दा साग
दिल दी खुंशी ते आपनों दा प्यार
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा ये त्यौहार

हैप्पी लोहड़ी 2024

हवाओं के साथ अरमान भेजा है
नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा हैं
फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना
हमने सबसे पहले आपको
लोहड़ी का पैगाम भेजा है

हैप्पी लोहड़ी!

लोहड़ी आई बनकर उजाला, खुल जाए आपकी किस्मत का ताला, आप पर हमेशा मेहरबान रहे ऊपर वाला, लोहड़ी की ये रोशनी, आपकी जिंदगी में करे उजाला. 

हैप्पी लोहड़ी 2024

मूंगफली की खुशबू और गुड़ की मिठास. मक्की की रोटी और सरसों का साग,  दिल की खुशी और अपनों का साथ,  मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार. हैप्पी लोहड़ी 2024

हवाओं के साथ अरमान भेजा है, नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा है, फुरसत मिले तो कबूल कर लेना,  हमने आपको लोहड़ी का पैगाम भेजा है, लोहड़ी की शुभकामनाएं!. हैप्पी लोहड़ी 2024

Advertisement

फेर आ गई भांगड़े दी वारी,
लोहड़ी मनान दी करो तैयारी
लोहड़ी दी लख लख-लख बधाइयां

हैप्पी लोहड़ी 2024


 

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत
Topics mentioned in this article