कई ऐसे लोग हैं खासकर महिलाएं, जो अंडरआर्म्स का कालापन छिपाने के लिए बिना आस्तीन के कपड़े पहनने से बचती हैं. बहुत सी महिलाओं और लड़कियों को अंडरआर्म्स के कालेपन की समस्या से गुजरना पड़ता है. कई बार इसके कारण पर्सानालिटी और इंप्रेशन भी खराब हो सकता है. अंडरआर्म्स की त्वचा बेहद संवेदनशील होती है, इसलिए ऐसा कोई भी काम न करें, जिससे नुकसान उठाना पड़ जाये. माना जाता है कि हेयर रिमूवल क्रीम की वजह से या फिर डियोड्रेंट के अधिक इस्तेमाल से यहां की स्किन काली पड़ जाती है. इस कालेपन को दूर करने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय भी अपना सकती हैं, लेकिन हेयर रिमोवर और डिओडोरेंट्स का इस्तेमाल भी सीमित मात्रा में ही करना चाहिए. आइए जानें अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर करने के घरेलू उपाय.
Lighten Dark Underarms: डार्क अंडरआर्म्स से छुटकारा पाने में मदद करेंगे ये 3 आसान घरेलू उपाय
अंडरआर्म्स के डार्क होना के कारण (Causes of Underarm Whitening)
- बहुत गर्म वैक्स यूज करना.
- हेयर रिमूवल क्रीम इस्तेमाल करना.
- अंडरआर्म्स के बाल हटाने के लिए रेजर का इस्तेमाल.
- हॉर्मोनल डिसबैलेंस के कारण.
- ज्यादा टाइट कपड़े पहनना.
- डियोड्रेंट का अधिक इस्तेमाल.
- अंडरआर्म्स की ढंग से सफाई न करना.
Lighten Dark Underarms: डार्क अंडरआर्म्स से छुटकारा पाने में मदद करेंगे ये आसान उपाय
अंडरआर्म में कालेपन के लिए घरेलू नुस्ख़े (Home Remedies for Underarm Whitening)
- इसके लिए आप दो चम्मच जैतून के तेल में दो से तीन चम्मच भूरी चीनी (ब्राइन शुगर) को अच्छी तरह मिलाएं. अंडरआर्म को हल्का भिगोकर उस पर यह मिश्रण लगाएं. एक से दो मिनट तक स्क्रब करने के बाद 5 मिनट तक छोड़ दे, उसके बाद गुनगुने पानी से धो दें.
- एक चम्मच हल्दी पाउडर में एक चम्मच दूध और एक चम्मच शहद को अच्छी प्रकार मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को अंडरआर्म में लगाकर 10–15 मिनट लगाने के बाद पानी से धो लें. इसे हफ्ते में दो बार लगाएं.
- चन्दन पाउडर में गुलाब जल मिलाकर बगल, गर्दन और भीतरी जांघों में कुछ समय तक मालिश करे फिर आधे घंटे तक उस लेप को लगे रहने दे उसके बाद साफ़ कर लें. कुछ हफ्तों तक ऐसा करने से बगल का कालापन जल्दी दूर होने लगेगा.
- नींबू एक अच्छा प्राकृतिक ब्लीच है. रोज सुबह नहाने से पहले अंडरआर्म्स, गर्दन और जांघों के भीतर साइड नींबू रगड़ने से इनका कालापन दूर हो जाता है. नहाने के बाद आप इन जगहों पर मॉश्च्राइजर लगायें.
- बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें, फिर इसे स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें. इससे डेड स्किन सेल्स हट जायेंगी और कालापन भी दूर हो जायेगा.
- बगल का कालापन दूर करने के लिए आलू के टुकड़े को उन जगहों पर रगड़ें. ऐसा करने से वो हिस्सा धीरे-धीरे साफ होता जाएगा. बेहतर परिणाम पाने के लिए आप इसमें थोड़ा सा शहद और नींबू भी मिला सकते हैं.
- एलोवेरा का कास्मटिक्स में सबसे ज्यादा प्रयोग होता है. रोजाना एलोवेरा के गूदे को निकालकर रगड़ने से गर्दन, अंडरआर्म्स और भीतरी जांघों का कालापन दूर होता है.