आप सोचती हैं शादी करने की बीत गई है उम्र तो यहां जानिए लेट मैरिज करने के फायदे, फिर आपको अपने डिसिजन पर होगा गर्व

Late Marriage Benefits: जवान होते ही शादी का प्रेशर बनने लगता है पर देर से शादी करने के भी कई फायदे हैं. चाहे रिश्तेदार कुछ भी कहें, आप जानें अगर आपकी शादी देरी से होगी तो आपको क्या फायदे होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Benefits of Delay marriage : वैसे सुनकर आपको अजीब लगेगा, पर इसके भी हैं कई फायदे.

Late Marriage Benefits: बेटा-बेटी जवान क्या हुए, माता-पिता को उनकी शादी (Marriage) की चिंता सताने लगती है. पढ़ाई (Studies) खत्म हो गई हो तो बस पूछिए ही मत, फिर तो समझो शादी का प्रेशर (Marriage Pressure) दोगुना हो जाता है. ‘समय से शादी' करने का दबाव सब बनाने लगते हैं. चाहे वो माता-पिता हों या रिश्तेदार. दोस्त की शादी हो तो प्रेशर अलग, ऑफिस (Office) के किसी सहकर्मी की हो तो अलग. इन सबके बीच शायद ही कोई ऐसा हो जो ये कह दे कि देरी से शादी कर लेना! क्योंकि जल्दबाजी में गलत इंसान से शादी करने से बेहतर से देरी से शादी करना.

देरी से शादी करने के फायदे | Delay marriage benefits

1- आजकल के युवा किसी भी हालत में एडजस्टमेंट को तैयार नहीं. उन्हें तो अपनी तरह का जीवनसाथी चाहिए. जो उनकी तरह सोचता हो. इसलिए ऐसे जीवनसाथी को पाने के लिए वक्त चाहिए जिसे आप पहले ही परख सकें. जिसके परिवार और उसकी जरूरतों को समझ सकें. जिसकी सोच आपकी सोच से मिलती हो.

2- देरी से शादी करने पर करियर बनाने का पूरा वक्त मिलता है. फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस को युवा बहुत तरजीह देते हैं. अपने फील्ड में पूरी तरह सेट होकर ही वे अपनी मैरिड लाइफ शुरू करना चाहते हैं. इसलिए अब देर से शादी करना नॉर्मल है.

Advertisement

3- देरी से शादी करने से मैच्योरिटी लेवल आ जाता है. जिससे शादी के बाद अगर कहीं एडजस्ट करना हो तो कपल्स एक-दूसरे की जरूरत को समझते हैं. झगड़े नहीं होते. परिपक्वता के साथ रिश्तेदारी निभाते हैं. दुख-सुख में बेहतर सहभागी साबित होते हैं.

Advertisement

Photo Credit: Instagram/ randeephooda

4- देरी से शादी करने पर कपल मैरिड लाइफ को ज्यादा बेहतर तरीके से एंज्वॉय करते हैं. एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं, एक-दूसरे के हर फैसले में पूरा साथ देते हैं. फैमिली प्लानिंग जैसे विषयों पर उनकी सहमति से जिंदगी आराम से चलती है.

Advertisement

5- देरी से शादी करके आप पार्टनर के साथ अपने सपने पूरे कर सकते हैं. जैसे ट्रैवल, शॉपिंग, नया घर खरीदना, गाड़ी आदि. आप हर पल को एंज्वॉय कर सकते हैं. जल्दी शादी करके सेट होने पर ये मौके कम मिल पाते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Spotlight: फिल्म 'Jaaiye Aap Kahan Jaayenge' को लेकर संजय ने कही दिल की बात | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article