कम होने की जगह लेजर हेयर रिमूवल से बढ़ते हैं बाल? वायरल हो रही इस वीड‍ियो से जान‍िए सच!

Laser Hair Removal: क्या लेजर हेयर रिमूवल कराने के बाद चेहरे पर बाल ज्यादा आने लगते हैं. ऐसे दावे वाला वीडियो वायरल होने के बाद ये सवाल उठ रहा है. चलिए जानते हैं कि इस ट्रीटमेंट को करवाते समय किन बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
लेजर कराने से पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें.
File Photo

Laser Hair Removal: एक वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों की नींद उड़ा दी है. इस वीडियो में बताया गया है कि लेजर हेयर रिमूवल (Laser Hair Removal Kya Hota Hai) का उल्टा असर भी हो सकता है. यानी इससे बाल और ज्यादा आने लगते हैं. साथ ही ये बाल पहले से मोटे भी आने लगते हैं. वीडियो में ये भी दावा किया गया है कि कुछ मामलों में तो चेहरे (Facial Hair Se Chutkara Pane Ka Gharelu Tarika) पर दाढ़ी जैसी ग्रोथ भी देखने को मिली है. आपको बता दें कि लेजर हेयर रिमूवल चेहरे से अनचाहे बालों को हटाने के लिए किया जाता है.
वायरल वीडियो में क्या कहा गया? (Viral Video On Laser Hair Removal)

मलाइका अरोड़ा कटोरी से नापकर रोज खाती हैं खाना, यह है उनका वेट कंट्रोल करने का अनोखा तरीका

इंस्टाग्राम यूजर श्रद्धा ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि उनके लेजर ट्रीटमेंट के बाद चेहरे पर बाल और मोटे और ज्यादा आने लगे. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मैं ये शेयर करने को लेकर झिझक रही थी, लेकिन फिर लगा कि मेरे जैसे कई लोग इस सिचुएशन में होंगे.

'Paradoxical Hypertrichosis' (यानि लेजर के बाद उल्टा हेयर ग्रोथ) जितना लोग सोचते हैं उससे कहीं ज्यादा आम है, खासतौर पर हमारे जैसे लोगों में."

क्या होता है | Paradoxical Hypertrichosis?

ये एक रेयर किस्म का साइड इफेक्ट है जिसमें लेजर ट्रीटमेंट से बाल कम होने के बजाय और ज्यादा आने लगते हैं, वो भी उसी जगह पर जहां ट्रीटमेंट हुआ था. लेजर हेयर रिमूवल वैसे तो चेहरे और शरीर से बाल हटाने का एक पॉपुलर तरीका है. इसमें लेजर की रोशनी बालों की जड़ों को नुकसान पहुंचा कर आगे बाल आने से रोकती है. लेकिन कभी-कभी कुछ मामलों में इससे उल्टा असर हो सकता है.

क्या सच में लेजर से बाल बढ़ सकते हैं?

एक्सपर्ट्स के मुताबिक लेजर ट्रीटमेंट की कई टेक्निक्स होती हैं जैसे डायोड या डबल वेवलेंथ लेजर. ये बालों की जड़, मोटाई और रंग पर असर डालती हैं. नॉर्मल कंडीशन में रिजल्ट अच्छे होते हैं, लेकिन अगर शरीर में पहले से कोई हार्मोनल प्रॉब्लम है तो दिक्कत हो सकती है.

असल समस्या क्या है?

कई बार लोग अपनी हेल्थ से जुड़ी बातें डॉक्टर्स से छुपा लेते हैं, जैसे हाइपोथायरॉइडिज्म, PCOS/PCOD, हाइपरप्रोलैक्टिनेमिया जैसी हार्मोनल बीमारियां. ये सारी स्थितियां बालों को बार-बार वापस उगने पर मजबूर कर देती हैं. ऐसे में चेहरे के हल्के बाल भी दाढ़ी जैसे मोटे और गहरे हो सकते हैं.

Advertisement
डॉक्टर से सलाह लेना है जरूरी

कोई भी ट्रीटमेंट शुरू करने से पहले अपनी पूरी मेडिकल हिस्ट्री डॉक्टर को बताना बहुत जरूरी है. नहीं तो 10-15 सेशंस करवाने के बाद भी आप फिर वहीं पहुंच सकते हैं जहा से शुरू किया था. लेजर हेयर रिमूवल आमतौर पर सेफ और असरदार होता है, लेकिन हर किसी के लिए एक जैसा नहीं होता. वायरल वीडियो ने एक जरूरी बात समझाई है. जिसे पूरी तरह नकारा भी नहीं जा सकता. इसलिए पर्सनल मेडिकल हिस्ट्री को समझे बिना कोई भी कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट ना करवाएं. खासकर अगर हार्मोनल प्रॉब्लम हो तो डॉक्टर की सलाह के बिना कोई भी फैसला न लें.  प्रस्‍तुत‍ि: रोह‍ित कुमार

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Ayodhya में Blast से 5 लोगों की मौत, घर भी गिरा, जांच में क्या आया | UP News | CM Yogi | Top News