Krushna Abhishek की बहन आरती सिंह के ये एथनिक लुक्स हैं winter के लिए परफेक्ट चॉइस, आप भी कर सकती हैं ट्राई

आरती सिंह के इन एथनिक लुक्स को आप विंटर्स में भी आराम से कैरी कर सकती हैं. ये स्टाइलिश भी हैं और आपको ठंड से भी बचाए रखेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
विंटर एथनिक लुक में दिख रही हैं आरती सिंह
नई दिल्ली:

Arti Singh Winter Looks: सर्दियों में कुछ हो या ना हो लेकिन लोग एथनिक आउटफिट्स जैसे कि सूट, साड़ी या लहंगे आदि से दूरी जरूर बनाने लगते हैं. लेकिन, कोमेडियन कृष्णा अभिशेक की बहन और टीवी जगत की अदाकारा आरती सिंह उनमें से नहीं हैं. वे एथनिक लुक्स को सर्दियों के अनुसार भी कैरी करना जानती हैं. आरती (Arti Singh) ने अपने इंस्टाग्राम पर ऐसे ही दो लुक्स शेयर किए हैं. ये दोनों ही आउटफिट्स ऐसे हैं जिन्हें आप सर्दियों में आराम से बाहर पहनकर निकल सकती हैं. पहले लुक में आरती ने मस्टर्ड कलर के आउटफिट पर मस्टर्ड और ग्रीन पत्तियों के प्रिंट वाली शॉल को बेल्ट के साथ बांधकर पहना है. वहीं, दूसरे लुक में वे डार्क ब्लू अनारकली पर कलरफुल फ्लोरल प्रिंट की शॉल में दिख रही हैं. इस शॉल को आरती ने ट्रेडिशनल स्टाइल में बांधा हुआ है.

आरती (Arti Singh) अक्सर स्टाइलिश एथनिक आउटफिट्स में नजर आती हैं जैसे कि ये पिंक शरारा. आरती ने इस पिंक शरारा को वैवी कर्ल्स और पिंक मेकअप लुक के साथ कंप्लीट किया है. इस शरारा की कुर्ती स्ट्रैपी है और इसके शरारा का लुक रफ्फल्ड है जिसपर इसी शेड का दुपट्टा भी है.

ब्लैक साड़ी का कोई मुकाबला नहीं है और आरती भी इस बात को अच्छी तरह समझती हैं तभी तो उन्होंने अपनी लुकबुक में इस ब्लैक नेट की साड़ी को चुना है. आरती (Arti Singh) ने इस साड़ी के साथ स्ट्रैपी ब्लाउज पहना है जिसपर उन्होंने क्लासी रेड लिप और स्मोकी आई मेकअप किया हुआ है.

Advertisement

अपनी इस रील में आरती ने मासुमा नमजोशी का डिज़ाइन किया हुआ आउटफिट पहना है. इस आउटफिट में स्ट्रैपी कुर्ता, पैंट और एक साइड ट्यूल स्कर्ट जैसा डिजाइन है. इस बीज आउटफिट का कुर्ता कोर्सेट इंस्पायर्ड है.

Advertisement

आरती (Arti Singh) अपने इस गाउन में काफी बोल्ड वाइब्स दे रही हैं. ये ब्लैक ऑफ शॉल्डर गाउन आरती की बॉडी को कोंप्लिमेंट कर रहा है. गले मे नेकलेस, रिंग और हाथ में ब्रेसलेट के अलावा उन्होंने कोई और एक्सेसरी कैरी नहीं की है. वहीं, डार्क शेड के मेकअप के साथ अपने पूरे लुक को ड्रामेटिक लुक दिया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
SCO Summit 2025 में India की बड़ी जीत, Pahalgam Terror Attack की कड़ी निंदा, दोहरा मापदंड अस्वीकार्य
Topics mentioned in this article