कृति सेनन के इस बनारसी गाउन से नहीं हटेंगी आपकी नजरें

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्च पर कृति सेनन के ग्लैमरस लुक ने सबका ध्‍यान अपनी ओर खींच लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Kriti Sanon के रेड कार्पेट आउटफिट काफी क्‍लासी थे.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • Kriti Sanon In An Edgy Benarasi Gown And Cape
  • Kriti Sanon's glamorous look at the launch of the NMACC
  • Kriti Sanon Wore A Gown Upcycled from a Banarasi saree
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Kriti Sanon को उनकी सुंदरता और स्टाइलिश फैशन स्टेटमेंट के लिए जाना जाता है. भारतीय पहनावे से लेकर वेस्टर्न आउटफिट तक, एक्‍ट्रेस अपने हर अंदाज से फैंस को दीवाना बना देती हैं. कृति ने नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के लॉन्च के मौके पर अपनी मौजूदगी से एक बार फिर यह साबित कर दिया. इस आयोजन के लिए, वह गाउन और केप में नजर आईं, जो भारत की समृद्ध कपड़ा विरासत का प्रतीक था. बनारसी साड़ी से बनाया गया मोनिशा जयसिंह का ब्लैक और गोल्ड आउटफिट ड्रामा और स्टाइल से भरपूर था. गाउन में वन-शोल्डर डिटेल और थाई-हाई स्लिट के साथ कट-आउट फीचर दिया गया था.

अपने मेकअप के लिए कृति सेनन ने डार्क, स्मोकी आईज और न्यूड लिप्स को चुना. एक्सेसरीज में उन्होंने पर्ल और स्टोन डिटेलिंग वाले स्टेटमेंट इयररिंग्स और ब्लैक स्टिलेटोस पहना था. कृति ने अपने बालों को एक टाइट चोटी में बांधा हुआ था.

Advertisement

लॉन्च के पहले दिन कृति सेनन ऑल-रेड लुक में नजर आईं. उन्‍होंने मैसन वैलेंटिनो आउटफिट का सेलेक्‍शन किया, जिसमें गुब्बारे की आस्तीन और एक कैप थी. उन्‍होंने रेड कलर के एक ही शेड में हील वाले पैंटबूट्स, एक वैलेंटिनो टॉप हैंडल बैग और चोकोर नेकलेस पहना हुआ था. मेकअप के लिए, बोल्ड रेड लिप्‍स, शाइनी आई शैडो और एक स्लीक हेयरडू के साथ नजर आईं.

Advertisement
Advertisement

हाल ही में हुए एक अवॉर्ड शो में कृति सेनन रॉयल ब्लू और ब्लैक गाउन में कॉर्सेट टॉप डिटेलिंग और बॉडीकॉन स्कर्ट में नजर आईं थीं. उन्होंने ब्लैक वेलवेट ग्लव्स और डायमंड रिंग के साथ लुक को पूरा किया. मेकअप के लिए उन्‍होंने स्मोकी ब्लू आई मेकअप, हाइलाइटेड चीकबोन्स के साथ डेवी स्किन और न्यूड लिप्स चुना था.

Advertisement

इससे पहले कृति सेनन सिंगल रफल्ड शोल्डर के साथ व्हाइट गाउन में नजर आईं. गाउन में एक प्लंजिंग नेकलाइन दी गई थी. उन्होंने व्हाइट और सिल्वर पंप्स से लुक को पूरा किया. उनका मेकअप सिंपल था और वेवी लॉक्स उनके लुक को चार-चांद लगा रहे थे.

कृति सेनन ने हाल ही में हॉल्टर नेक वाली खूबसूरत गलवान लंदन साटन स्लिप में भी फैंस को इंप्रेस किया था. उन्‍होंने स्लीक सिल्वर एम्बेलिश्ड ज्वैलरी और हाई बन के साथ अपनी ड्रेस को पेयर किया था.

Featured Video Of The Day
Amit Shah Parliament Speech: ऑपरेशन सिंदूर पर महाबहस के दौरान अमित शाह ने समझाया Operaton Mahadev
Topics mentioned in this article