जानिए छोटे बच्चों को गुदगुदी करना क्यों है हानिकारक?

बच्चों की प्यारी सी हंसी और खिलखिलाहट किसी का भी दिन खूबसूरत बना सकती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बच्चों के साथ खेलते समय और उसे हंसाने के लिए गुदगुदी करना बच्चों को नुकसान पहुंचा सकता है. आइये जानते हैं आखिर क्यों छोटे बच्चों को गुदगुदी करना सही नहीं है.

Advertisement
Read Time: 19 mins
नई दिल्ली:

हर माता-पिता के लिए अपना बच्चा काफी खास होता है और उसकी मुस्कुराहट से ज्यादा कीमती उनके लिए दूसरी कोई चीज नहीं होती. कई बार माता-पिता अपने बच्चे की एक मुस्कान के लिए कई जतन करते हैं जैसे- कई बार उसे हंसाने के लिए वे गुदगुदी का सहारा लेते हैं, जिससे बच्चा पल भर में खिल-खिलाकर मुस्कुरा उठता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बच्चे की एक मुस्कान के लिए आप जिस गुदगुदी का सहारा ले रहे हैं, वो आखिर आपके बच्चे के लिए कितनी नुकसानदायक है. कई बार जब कभी हम अपने भाई-बहनों या साथियों के साथ मौज मस्ती करने के लिए गुदगुदी करते है तो हमें बहुत मजा आता है. यही काम हम अपने बच्चों को हंसाने के लिए भी करते हैं. बच्चों की प्यारी सी हंसी और खिलखिलाहट किसी का भी दिन खूबसूरत बना सकती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बच्चों के साथ खेलते समय और उसे हंसाने के लिए गुदगुदी करना बच्चों को नुकसान पहुंचा सकता है. आइये जानते हैं आखिर क्यों छोटे बच्चों को गुदगुदी करना सही नहीं है.

एक नवजात शिशु को गुदगुदी करने पर वह बहुत तेजी से हंसने लगता है और हंसते हुए उसकी सांस फूलने लगती है, जो उसके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक साबिक हो सकती है. एक नवजात शिशु जो ठीक से बोल भी नहीं सकता, वो आपको नहीं बता सकता की उसे गुदगुदी पसंद है या नहीं. ऐसा करने से कई बार उसे तकलीफ हो सकती है और आपको लगेगा कि आपका बच्चा खुश होकर हंस रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है.

छोटे बच्चे को गुदगुदी करना सही है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुदगुदी शरीर में फील होने वाली एक सनसनी है, जो शरीर के किसी भी खास अंग को छूने से हो सकती है. आम तौर पर गुदगुदी दो तरह की होती है. पहली, नाइस्मिसिस (Knismesis) अच्छा महसूस करवाने वाली और दूसरी गार्गलेसिस (Gargalesis) तेज महसूस होने वाली.

Advertisement

नाइस्मिसिस (Knismesis)- माना जाता है कि कई वर्षों से मां और शिशु के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए इस तरह की गुदगुदी का सहारा लिया जाता है. ये मां और बच्चे के बीच व्यवहार बनाने और बातचीत करने का भी एक जरिया हो सकता है.

Advertisement

गार्गलेसिस (Gargalesis)- बता दें कि गुदगुदी को अच्छे और दर्द के अनुभव दोनों से जुड़ा पाया गया है. बच्चे को बहुत ज्यादा गुदगुदी करना उसके लिए नुकसानदायक हो सकता है.

Advertisement

गुदगुदी करने से बच्चों को होने वाली समस्याएं

  • दर्द का अनुभव होना.
  • हिचकी आना.
  • असुविधा महसूस होना.
  • चोट का जोखिम.
Featured Video Of The Day
Elections 2024 Exit Poll: J&K में बड़ा खेल, BJP को रोकने के लिए क्या करेंगे Rahul-Abdullah-Mufti