How To Do Bikini Wax: बिकिनी वैक्स (bikini wax)आजकल का नया ट्रेंड है. अगर आपको भी पार्लर जाने पर बिकिनी वैक्स की सलाह मिलती है तो आपको पहले ये तय करना चाहिए कि ये आपके लिए कितना जरूरी है. देखा जाए तो बिकिनी वैक्स का ही एक्सटेंडेड वर्जन है और इसमें बिकिनी एरिया को भी वैक्स किया जाता है. अगर आपने बिकिनी वैक्स का मन बना लिया है तो आपको पहले इसके बारे में पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए. दरअसल पार्लर के एंप्लायी अक्सर महिलाओं पर बिकिनी वैक्स का दबाव तो बना लेते हैं लेकिन लोग जान नहीं पाते कि उनके लिए ये सही है या नहीं. अगर आप भी पहली बार बिकिनी वैक्स (first time bikini wax)करवा रही हैं तो आपको इसे करवाने से पहले कुछ जरूरी बातें अपने जहन में बिठा लेनी चाहिए.
अगर पहली बार बिकिनी वैक्स करवा रही हैं तो प्यूबिक हेयर को ट्रिम करना नहीं भूलना चाहिए. इससे आपके अनचाहे बालों की ग्रोथ और वजन कम होगा और वैक्स में आसानी होगी. इसलिए वैक्स करवाने से पहले खुद ही ट्रिमर लेकर ये काम कर सकते हैं.
बिकिनी वैक्स करते समय इस बात का ध्यान रखना होगा कि बिकिनी लाइन के बालों की लेंथ कितनी है. इन बालों की लेंथ इतनी होनी चाहिए कि वैक्सिंग स्ट्रिप से उन्हें आराम से निकाला जा सके. ये ज्यादा छोटे भी नहीं होने चाहिए वरना इनको साफ करने में दिक्कत आ सकती है.
बिकिनी वैक्स करवाने से कुछ देर पहले उस एरिया के बालों को अच्छे से एक्सफोलिएट कर लेना चाहिए. इससे आपकी बिकनी एरिया की त्वचा सॉफ्ट हो जाएगा और प्यूबिक हेयर को निकालने में आसानी होगी.
अगर आपके पीरियड्स आए हैं तो आपको बिकिनी वैक्स से परहेज करना चाहिए. इतना ही नहीं पीरियड्स शुरू होने से दो से तीन दिन पहले और पीरियड्स के दो से तीन दिन बाद तक बिकिनी वैक्स नहीं करना चाहिए. दरअसल पीरियड्स के दौरान त्वचा बहुत ज्यादा सेंसिटिव हो जाती है और ऐसे में बिकिनी वैक्स से होने वाला दर्द आपको परेशान कर सकता है.
अगर बिकिनी वैक्स से आपकी त्वचा को दर्द हो रहा है तो आप नम्बिंग क्रीम (इस क्रीम को लगाने पर दर्द का अहसास नहीं होता)का यूज कर सकते हैं लेकिन इससे पहले पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.