कान में तेल डालना चाहिए या नहीं?

कई लोगों की ऐसी धारणा है कि कान में तेल डालने से कान का मैल आसानी से निकल आता है, लेकिन ये धारणा आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है. कान में तेल डालने (Putting Oil In Ear) से कान में संक्रमण हो सकता है. इतना ही नहीं, कान में तेल डालने से कान का पर्दा भी खराब हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कान में तेल डालना सही है या गलत, जानिए
नई दिल्ली:

कई लोग कान में खुजली या दर्द होने पर कानों में तेल (Putting Oil In Ear) डालते हैं. माना जाता है कि कान में तेल नहीं डालना चाहिए. कान में तेल (Oil) डालने के काफी दिनों बाद तक कान (Ear) में नमी बनी रहती है. ऐसे में जब हम घर से बाहर निकलते हैं तो धूल और प्रदूषण के कारण कान में गंदगी से मैल जमने लगता है. कई लोगों की ऐसी धारणा है कि कान में तेल (Putting Oil In Ear) डालने से कान का मैल आसानी से निकल आता है, लेकिन ये धारणा आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है. कान में तेल (Putting Oil In Ear) डालने से कान में संक्रमण हो सकता है. इतना ही नहीं, कान में तेल डालने से कान का पर्दा भी खराब हो सकता है. ख्याल रखेंगे कि कान में कभी भी कच्चा तेल नहीं डालें.

कान में तेल डालने से पहले लें डॉक्टर की राय 

कान में तेल डालने के नुकसान (Disadvantages Of Putting Oil In The Ear)

लोग कान में दर्द होने पर या फिर कम सुनाई देने पर कान में तेल डाल लेते हैं, लेकिन इससे आपके कान के पर्दे को नुकसान हो सकता है. इससे आप स्थायी रूप से बहरेपन के भी शिकार भी हो सकते हैं. हो सके तो बिना डॉक्टर की सलाह लिये कान में तेल ना डालें. 

बता दें कि कान में तेल डालने से ऑटोमाइकोसिस की बीमारी हो सकती है, जिसके कारण परमानेंट हियरिंग डिसेबिलिटी की समस्या हो सकती है.

Advertisement

कान से मैल निकालने के लिए कई लोग कान में तेल डालते हैं, लेकिन इससे धूल-मिट्टी के कारण कान में गंदगी जमा हो सकती है, जिससे कान की मैल बाहर निकलने की बजाय और अधिक जमा हो सकता है.

Advertisement

कान में तेल डालने के फायदे और नुकसान 

नहाते समय अगर आपके कान में पानी चला जाए तो भूलकर भी कान में तेल डालने की गलती ना करें. इससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.

Advertisement

कभी भी छोटे बच्चे के कान में अपनी मर्जी से कोई भी तेल ना डालें. बिना चिकित्सक से बिना पूछे ये गलती भूलकर भी ना करें.

Advertisement

इस कारण आपके कान से पस जैसी समस्या हो सकती है.  इसके साथ ही कान के पर्दे पर भी बुरा असर पड़ सकता है.

कान में तेल डालने पर आपके कान के अंदर खुजली और दर्द हो सकता है.

इससे आपके कान के पर्दे को नुकसान पहुंच सकता है.

Featured Video Of The Day
इंटरनेशनल स्कूलों का इतना क्रेज क्यों? देखिए ये EXCLUSIVE Report | NDTV India
Topics mentioned in this article