टेढ़-मेढ़े दांत हैं आपके तो जान‍िए ऐसे दांतों वाली लड़क‍ियां कैसी होती हैं

यूं तो टेढ़े मेढ़े दांत देखने में सुंदर नहीं लगते हैं और इन्हें छिपाने की कोशिश करते हैं लेकिन सामुद्रिक शास्त्र में इन दांतों को बहुत भाग्यशाली कहा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
ऐसे ही आज जानते हैं कि टेढ़े मेढ़े दांत वाली लड़कियां कैसी होती हैं.

Women With Crooked Teeth: कुदरत ने हर इंसान को अलग अलग बनाया है. शरीर (Body) की बनावट अलग, साइज अलग और अलग अलग आंख नाक और कान. किसी की आंख बड़ी होती हैं तो कोई छोटी आंखों वाला होता है. कम ही लोग जानते हैं कि इंसान के शरीर के अंगों के जरिए व्यक्तित्व की पहचान की जा सकती है. दांत (Teeth) भी इन्हीं में से एक हैं. सामुद्रिक शास्त्र (Samudrik Shastra) में शरीर के अंगों और उनकी बनावट के आधार पर इंसान की पर्सनैलिटी के बारे में बताया जाता है. दांतों की बनावट के जरिए इंसान की पर्सनैलिटी के बारे में बहुत कुछ जाना जा सकता है. कुछ लोगों के दांत बिलकुल एकसार होते हैं और कुछ लोगों के दांत टेढ़े मेढ़े होते हैं. किसी के दांत बड़े बड़े होते हैं तो कुछ के दांत एक के ऊपर एक चढ़े होते हैं. आज के दौर में लोग टेढ़े मेढ़े दांतों को ठीक करवा लेते हैं लेकिन असल लाइफ में टेढ़े मेढ़े दांत सुख समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माने जाते हैं. ऐसे ही आज जानते हैं कि टेढ़े मेढ़े दांत वाली लड़कियां कैसी होती हैं.

कंबल-रजाई ओढ़ने के बाद भी हाथ-पैर रहते हैं बर्फ की तरह ठंडे

धनवान होती हैं टेढ़े मेढ़े दांत वाली लड़कियां

यूं तो देखने में टेढ़े मेढ़े दांत सुंदर नहीं लगते हैं लेकिन सामुद्रिक शास्त्र इन्हें जीवन के लिए शुभ संकेत मानता है. सामुद्रिक शास्त्र में कहा गया है कि जिन महिलाओं के दांत टेढ़े मेढ़े होते हैं, उनकी लाइफ काफी अच्छी होती है. ऐसी लड़कियों की आर्थिक स्थिति जीवन भर मजबूत रहती है और इन्हें कभी भी पैसों की तंगी नहीं होती है. ऐसी लड़कियों का जीवन खुशहाल बीतता है घर परिवार में खुशियों का माहौल रहता है. दरअसल दांतों की बनावट उन्हें धनवान बनाती है. टेढ़े मेढ़े दांत वाली लड़कियां शादी से पहले भी धनवान होती हैं और शादी के बाद भी परिवार में उनकी वजह से धन के योग बनने लगते हैं. इनके परिवार में धन लाभ के योग बनते रहते हैं और आय के नए स्रोत बनते रहते हैं.

सुखी वैवाहिक जीवन गुजारती हैं ये लड़कियां

Advertisement

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लड़कियों के दांत टेढ़े मेढ़े यानी क्राउडेड या क्रूक्ड होते हैं, उनका वैवाहिक जीवन काफी खुशहाल बीतता है. ऐसी लड़कियों का दांपत्य जीवन अच्छा होता है और जीवनसाथी से भरपूर प्यार मिलता है. प्रेम के मामले में ऐसी लड़कियां भाग्यशाली होती हैं. ऐसी लड़कियों को ससुराल में भी परिजनों से ढेर सारा प्यार मिलता है. ऐसी लड़कियां परिवार में चहेती बनकर रहती हैं और सब उन्हें प्यार करते हैं.

Advertisement



सफल जीवन जीती हैं ये लड़कियां

टेढ़े मेढ़े दांत वाली लड़कियां सफल जीवन जीती हैं. इनके जीवन में कई तरह की सफलताएं आती हैं. ये जिस चीज का लक्ष्य बनाती हैं, उसे पाकर ही दम लेती हैं. इनके जीवन में करियर, शादी, रोमांस, रोमांच और धन की कमी नहीं होती है.

Advertisement

एक के ऊपर दूसरा दांत चढ़ा हो तो

अगर एक दांत के ऊपर दूसरा दांत चढ़ा हो तो इसे क्राउडेड टीथ कहा जाता है. ऐसी लड़कियां परिवार के लिए और खुद अपने लिए भाग्यशाली कही जाती हैं. सामुद्रिक शास्त्र में कहा गया है कि ऐसी लड़कियों को जीवन में कभी भी धन या किसी और चीज की कमी नहीं होती है. ऐसी लड़कियां बहुत ही ज्यादा मेहनती होती हैं. ये अपनी लाइफ में मेहनत और लगन के जरिए अच्छा मुकाम हासिल करने में  कामयाब होती हैं.

कैसे होते हैं 32 दांत वाले लोग

Advertisement

जिन लोगों के मुंह में पूरे 32 दांत होते हैं, उनकी लाइफ बहुत शानदार होती है. सामुद्रिक शास्त्र में कहा गया है कि जिन लोगों के मुंह में पूरे 32 दांत होते हैं वो बहुत ही भाग्यशाली और समृद्धि से भरा जीवन जीते हैं. कई बार कहा जाता है कि ऐसे लोगों के मुंह से निकली हर बात सच हो जाती है. ये अच्छा बोलें या बुरा, इनके मुंह से निकली हर बात पूरी होकर रहती है.

Featured Video Of The Day
Mahakumbh Stampede पर Chidanand Saraswati: खुराफातियों की जांच हो... | Maha Kumbh 2025
Topics mentioned in this article