Kitchen Hacks: त्योहार में नकली मिठाई खरीदने से बचें, ऐसे करें असली की पहचान

Diwali 2021: त्योहार का मजा दोगुना करने के लिए लोग घर पर ही कई तरह की मिठाइयां बनाते हैं. त्योहारों के सीजन में सबसे ज्यादा मिलावटी सामानों की ब्रिकी होती है. ऐसे में अगर आप भी नकली मावा खरीदने और सेहत से होने वाले नुकसान से बचना चाहते हैं तो इन बातों का ध्यान रखें. मावा असली है या नकली घर बैठे ऐसे करें पहचान.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Kitchen Hacks: कैसे करें शुद्ध और मिलावटी मावे में फर्क़? घर बैठे करें पहचान
नई दिल्ली:

Kitchen Hacks: त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. कुछ ही दिनों में एक के बाद एक त्योहार दस्तक देने को हैं. दिवाली, भाई दूज भी इस कतार में शामिल हैं. ऐसे में लोग त्योहार का मजा दोगुना करने के लिए और रिश्तों में मिठास घोलने के लिए घर पर ही कई तरह की मिठाइयां बनाना पसंद करते हैं. इसके लिए ज्यादातर लोग बाहर से मावा खरीदते हैं, लेकिन मिठाई बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला मावा अगर नकली हो तो न सिर्फ त्योहारों का मजा खराब करता है, बल्कि ये आपकी सेहत के लिए भी नुकसानदायक साबित हो सकता है. बाजार से खरीदा मावा नकली भी हो सकता है. त्योहारों के सीजन में सबसे ज्यादा मिलावटी सामानों की ब्रिकी होती है. ऐसे में अगर आप भी नकली मावा खरीदने और सेहत पर होने वाले नुकसान से बचना चाहते हैं तो इन बातों का ध्यान रखें. त्योहारों में ज्यादा डिमांड होने की वजह से मावा या खोया में मिलावटखोरी आम हो जाती है. अगर आप भी बाजार से खोया खरीदने जा रहे हैं तो ये टिप्स आपको असली और नकली मावा की पहचान करने में बहुत काम आएंगे.

Kitchen Hacks: मावा असली है या नकली, ऐसे करें पहचान 

मावा खरीदते समय ध्यान रखने वाली बातें (Identification of Mawa)

असली मावे को खाने पर कच्चे दूध जैसा स्वाद आएगा, जबकि नकली मावा चखने पर स्वाद में कसैला होता है.

मावा को अपने अंगूठे के नाखून पर रगड़े. इसके बाद अगर इसमें घी की महक आती है तो समझ जाइये कि ये असली है.

मावा को हाथ में उठाये और अगर मावा असली होगा तो वह मुलायम होगा. वहीं अगर मावा नकली होगा तो वह दरदरा होगा.

Advertisement

मावा खरीदने से पहले थोड़ा खाकर जरूर देखें. अगर असली होगा तो मुंह में चिपकेगा नहीं. वहीं अगर मावा नकली होगा तो वह मुंह में चिपकेगा.

Advertisement

Kitchen Hacks:  दिवाली पर कहीं घर न आ जाए नकली मावा, ऐसे करें असली की पहचान

इसके अलावा हथेली पर खोया की गोली बनाएं. अगर गोली फटने लग जाएं तो समझ जाएं मावा नकली है.

मावे में थोड़ी शक्कर डालकर गर्म करें, अगर ये पानी छोड़ने लगे तो यह नकली खोया है.

बता दें कि असली खोया पानी में जल्दी ही घुल जाता है, जबकि नकली खोया पानी में नहीं घुलता.

असली खोया चिपचिपा नहीं होता बल्कि नकली खोया चिपचिपा होता है.

असली खोया सफेद रंग का और नकली हल्का पीले रंग का होता है.

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं
Topics mentioned in this article