Kirti Kulhari हैं बैंग्लस और बाइक की दीवानी, यकीन नहीं है तो आप खुद देख लीजिए

Kirti Kulhari के शौक सबसे अलग और सबसे जुदा हैं, आखिर हों भी क्यों ना कीर्ति खुद भी तो सबसे अलग और हटकर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कीर्ति कुल्हारी और उनकी अपनी मनपसंद बाइक
नई दिल्ली:

Kirti Kulhari Looks: एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी ‘शैतान' और ‘पिंक' जैसी फिल्मों से अपनी एक्टिंग का लौहा बहुत पहले ही मनवा चुकी हैं. निजी जीवन में उनके लुक्स की बात करें तो वे कई स्टाइलिश आउटफिट्स में नजर आती हैं. हालांकि, वे बहुत ज्यादा मेकअप लगाना पसंद नहीं करतीं, लेकिन जो लाइट मेकअप करती हैं उसमें बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. आपको शायद ही पता हो कि कीर्ति को बैंगल्स और बाइक का बहुत शौक है. अपनी हालिया इस्टाग्राम की वीडियों में वे रंग-बिरंगे बैंगल्स खनखनाती नजर आ रही हैं.

किर्ती को बैंगल्स से बिल्कुल हटके बाइक से भी बेहद लगाव है. उन्होंने हाल ही में अपनी खुदकी बाइक खरीदी है. इस खुशखबरी को फैंस से साझा करते हुए कीर्ति (Kirti Kulhari) ने लिखा, “ये बहुत खास है. ये मेरे लिए बेहद खास पल है क्योंकि मैंने कभी खुदको उस इंसान की तरह नहीं देखा जो बाइक खरीदेगा या खुदको बाइकर कहेगा. लेकिन आज ये ब्यूटी यहां है...”  

बैंगल्स और बाइक के अलावा कीर्ति को कलर किए बाल रखना भी पसंद है. कीर्ति ने फिलहाल डार्क पिंक और रेड के शेड में बाल कलर करवाए हुए हैं. आएदिन इंस्टाग्राम पर अपने लुक्स और हेयरकलर को साझा करती कीर्ति लिखती हैं, 'मैं डिफरेट हूं, मुझे डिफरेंट चीजें पसंद हैं.'

Advertisement

वहीं, कीर्ति (Kirti Kulhari) के एक शौक में टैटु भी शामिल है. कीर्ति ने पिछले साल नवंबर में ही अपने दाएं पैर पर ग्रेटिट्यूड टैटु बनवाया था. उनके ये शौक ही हैं जिनके चलते उन्हीं के उम्र के फैंस उनसे कई ज्यादा जुड़ाव महसूस करते हैं. कीर्ति ये भी साबित करती हैं कि लड़कियां बैंगल्स और बाइक दोनों को ही पसंद कर सकती हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश
Topics mentioned in this article