गलत तरीके से कपड़े खरीदकर पहनने पर हो सकता है बीमरियों का खतरा, शॉपिंग के वक्त इन 5 बातों का हमेशा रखना चाहिए ध्यान 

Shopping Mistakes: आप चाहे किसी मॉल से शॉपिंग करते हों या फिर बाजार से, नए कपड़े लेते हों या सेकंड हैंड, कुछ जरूरी बातों का ध्यान ना रखने पर आप कई बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Shopping Tips: शॉपिंग करते समय ध्यान रखनी चाहिए ये जरूरी बातें.

Shopping Mistakes: कपड़े खरीदते समय हम इतने एक्साटेड होते हैं कि जो जहां से हाथ में आया उठाया और पहन लिया. मॉल में हम एक के बाद एक कपड़े पहनकर ट्राई करने लगते हैं तो बाजार से लाए कपड़ों को जस का तस अलमारी में रखकर बैठ जाते हैं. फिर जब कहीं बाहर जाने का दिन आता है तभी उस नए कपड़े को निकालकर पहनते हैं. ऐसा करने पर कई बीमारियां (Disease) लगने का खतरा बढ़ जाता है जिनमें सबसे ज्यादा त्वचा से जुड़े रोग (Skin Disease) होते हैं. 

कपड़े खरीदने में की जाने वाली गलतियां | Mistakes While Shopping Clothes 

त्वचा पर दाद, खाज, खुजली, दाने, फुंसियां आदि नए कपड़े बिना धोए पहन लेने से हो सकता है. नए कपड़े फैक्ट्री से सीधा दुकानों तक पहुंचते हैं. आप ये नहीं जानते कि ये कपड़े असल में किस जगह से बनकर आए हैं. ऐसे में इनमें कई कीटाणु हो सकते हैं जो आमतौर पर लोगों के लिए देख पाना मुश्किल होता है. 

आपसे पहले भी कई लोग एक ही कपड़े को ट्राई करके देख चुके होंगे. उनकी डेड स्किन, जर्म्स और शरीर का पसीना उन कपड़ों पर लगा हुआ होगा. इसलिए कभी भी रैक के सामने की तरफ या दुकान में पहले से खुले हुए कपड़ों को पहनकर ना देखें. 

हमेशा चेक करें कि कपड़ों पर सही टैग लगे हैं या नहीं. टैग ना लगे होने का मतलब यह भी हो सकता है कि कोई उन कपड़ों को लौटा कर गया हो. उसने वो कपड़ा कितनी बार पहना हो ये आप नहीं जानते. 

इन बातों का रखें ध्यान 
  • हमेशा नए कपड़े धो कर ही पहनें.
  • मॉल में रैक के पीछे की तरफ रखे कपड़े को ही ट्राई करके देखें. 
  • जिन कपड़ों पर सही और साफ टैग्स लगे हों उन्हें ही खरीदना चाहिए. 
  • अपने पर्सनल हाइजीन का ख्याल रखते हुए महंगे कपड़े जो धोए ना सकें उन्हें ड्राई क्लीन करा सकते हैं. 
  • सेकंड हैंड कपड़ों को जो थ्रिफ्ट किए गए हों उन्हें कभी भी लाकर सीधा नहीं पहन लेना चाहिए और ना ही बिना धोए ट्राई करके देखना चाहिए. 
  • ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) में खासतौर पर इन बातों को ध्यान में रखना चाहिए.


 

बच्‍ची के जन्‍म की खुशी को बनाया खास, हेलीकॉप्‍टर के जरिये घर लेकर पहुंचा परिवार 

Featured Video Of The Day
Rajasthan Bird Flu Cases: Jaisalmer में 11 January को मिला था पहला केस, अब तक 35 पक्षियों की मौत
Topics mentioned in this article