Kavita Kaushik का नया हेयर कट होश उड़ा देगा आपके, ये विंटर का है लेटेस्ट हेयर स्टाइल

kavita kaushik pics : अगर आप एक लुक-चेंजिंग हेयरकट की तलाश में हैं तो आप टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक (kavita kaushik) का न्यू हेयर कट ट्राई कर सकती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
आप टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक (kavita kaushik) का न्यू हेयर कट ट्राई कर सकती हैं. 

बाल, चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं, वहीं ये आपकी पर्सनैलिटी भी डिफाइन करते हैं. ऐसे में आपका हेयर कट काफी हद तक आपके व्यक्तित्व को बनाता है. आप अपने बालों को लेटेस्ट ट्रेंड के अनुसार रखना चाहती हैं और खुद को फैशन अपग्रेड रखने की शौकीन हैं तो आपको जरूर मालूम होना चाहिए इस सीजन में कौन सा हेयर स्टाइल ट्रेंड कर रहा है. अगर आप एक लुक-चेंजिंग हेयरकट की तलाश में हैं तो आप टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक (kavita kaushik) का न्यू हेयर कट ट्राई कर सकती हैं. 

टीवी की नामचीन अभिनेत्री कविता कौशिक (kavita kaushik) हर बार किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. हाल में कविता ने अपने बाल कटवाए हैं, उनका शॉर्ट हेयर लुक बेहद स्टाइलिश है. दरअसल, कविता ने अपने बाल कैंसर पेशेंट्स के लिए डोनेट किए हैं. कविता का न्यू हेयर कट न ही केवल स्टाइलिश है बल्कि ये सुपर कूल भी है. इस तरह का हेयर स्टाइल आपके ओवर ऑल मेकओवर में मदद कर सकता है. ये लुक आपको इंस्टेंट मेक ओवर देता है और आपके पूरी पर्सनैलिटी में बदलाव नजर आने लगता है. कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी ये स्टाइल ट्राई कर चुकी हैं. 

Advertisement

Advertisement


इस तरह चुनें हेयर कट


वैसे तो बॉब कट लगभग हर तरह के फेस शेप पर अच्छा लगता है, लेकिन इसे कट करवाते समय आपको बालों की लंबाई अपने हेयर टेक्सचर के अनुसार ही सुनिश्चित करनी चाहिए. जैसे, अगर आपके बाल पतले हैं तो ऐसे में आप शार्ट बॉब लुक चुनें, क्योंकि इस तरह आपके बाल कुछ थिक नजर आएंगे. वहीं थिक हेयर पर लॉन्ग बॉब लुक जंचता है. इसी तरह अगर आपके बाल कर्ली हैं, तो आप बॉब कट करवाते समय पीछे से थोड़ा शार्ट और आगे से लॉन्ग कट करवाएं. आप बॉब हेयरकट करवाने से पहले जरूर हेयरस्टाइलिस्ट की सलाह भी लें.

Advertisement

Advertisement

हेयर फॉल की समस्या होगी दूर


हाल में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी शॉर्ट हेयर कट कराया. उनका ये स्टाइल भी खूब पसंद किया जा रहा है. दरअसल डिलीवरी के बाद अनुष्‍का के बाल झड़ने की वजह से उन्होंने ये हेयर कट कराया. अक्सर डिलीवरी के बाद महिलाओं को बाल झड़ने की समस्या होती है, आप भी इससे परेशान है तो अनुष्का की तरह शॉर्ट हेयर कट ट्राई कर सकती हैं, जो स्टाइलिश लुक देगा और हेयरफॉल की समस्या भी खत्म होगी.
 

Featured Video Of The Day
Oarfish: Mexico में आने वाली है तबाही! समुद्र से निकली मछली लाई क्या संदेश? | NDTV India