Karva Chauth 2021: करवाचौथ पर जरूरी हैं ये 16 श्रृंगार का सामान, अगर अभी नहीं लिए हैं तो आज ही खरीद लें

Karva Chauth Vrat : करवाचौथ के व्रत की तैयारियां काफी समय पहले से शुरू हो जाती हैं. लेकिन भागती-दौड़ती जिंदगी में वक्‍त से पहले सारा सामान तैयार कर लेना संभव नहीं होता. ऐसे में हमने आपके लिए तैयार की है करवाचौथ के सामान की पूरी लिस्‍ट :

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Karva Chauth: करवा चौथ के व्रत के लिए जरूरी सामानों की लिस्ट...
नई दिल्ली:

Karva Chauth 2021: हिन्‍दू धर्म में आस्‍था रखने वाली सुहागिन महिलाओं के करवाचौथ 2021 का व्रत (Karwa Chauth Vrat) बेहद खास है. शादीशुदा महिलाएं दिन भर निर्जला रहकर पति की लंबी उम्र के लिए करवा माता से प्रार्थना करती हैं. यह इस व्रत की महिमा ही है क‍ि कुंवारी कन्‍याएं भी मनवांछित जीवन साथी पानी के लिए व्रत रखती हैं. मान्‍यता है कि करवाचौथ (Karva Chauth) के व्रत के प्रभाव से पति की उम्र लंबी होती है और मनचाहे जीवनसाथ की वरदान मिलता है. इस दिन विधि-विधान से माता पार्वती और भगवान श्री गणेश की पूजा की जाती है. पूजा-अर्चना करने के बाद करवाचौथ की कथा (Karwa Chauth Katha) सुनी जाती है. फिर रात को चांद को अर्घ्य देने के बाद व्रत संपन्न किया होता है. इस खास व्रत के लिए महिलाएं हफ्तों पहले से तैयारियां शुरू कर देती हैं. क्या पहनना है और कैसे करवाचौथ के दिन सबसे सुंदर लगना है, आदि की तैयारियों में लगी रहती हैं. लेकिन कपड़ों के अलावा भी करवा चौथ व्रत के लिए जरूरी सामानों का भी खास ध्यान रखा जाता है. आपके पास वक्त की कमी है, इसलिए हमनें यहां करवाचौथ 2021 व्रत के लिए जरूरी सामानों की लिस्ट बना दी है.

बता दें, करवाचौथ (Karwa Chauth) का त्‍योहार दीपावली (Diwali) से नौ दिन पहले मनाया जाता है. हिन्‍दू पंचांग के अनुसार करवाचौथ का व्रत हर साल कार्तिक मास की चतुर्थी को आता है. वहीं, अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से यह त्‍योहार अक्‍टूबर के महीने में आता है. इस बार करवा चौथ 24 अक्‍टूबर 2021 को है.

करवाचौथ पूजा थाली की सामग्रियां (Kawva Chauth Puja Thali)


1. छलनी

2. मिट्टी का टोंटीदार करवा और ढक्कन

3. करवा चौथ की थाली

4. दीपक

5. सिंदूर

6. फूल

7. मेवे

8. फल

9. रूई की बत्ती

10. कांस की तीलियां

11. करवा चौथ कैलेंडर

12. नमकीन मठ्ठियां

13. मीठी मठ्ठियां

14. मिठाई

15. रोली और अक्षत (साबुत चावल) 

16. आटे का दीया

17. फूल

18. धूप या अगरबत्ती

19. चीनी का करवा

20. पानी का तांबा या स्टील का लोटा

21. गंगाजल

22. चंदन और कुमकुम

23. कच्चा दूध, दही रऔ देसी घी

24. शहद और चीनी

25. गौरी बनाने के लिए पीली मिट्टी

26. लकड़ी का आसन

27. आठ पूरियों की अठावरी और हलवा

28. दक्षिणा

Advertisement

करवाचौथ के लिए 16 श्रृंगार की पूरी लिस्ट (Kawva Chauth 2021 Solah Shringar)

1. सिंदूर
2. मंगलसूत्र
3. बिंदी
4. मेहंदी
5. लाल रंग के कपड़े
6. चूड़ियां
7. बिछिया
8. काजल
9. नथनी
10. कर्णफूल (ईयररिंग्स)
11. पायल
12. मांग टीका
13. तगड़ी या कमरबंद
14. बाजूबंद
15. अंगूठी
16. गजरा

Advertisement

Featured Video Of The Day
जल्द शुरू होगा BJP का 'संविधान गौरव अभियान', अनुसूचित जातियों तक पहुंचने की खास पहल | Breaking