Kar Darshan Mantra : सुबह जगते ही हथेलियों को देखकर पढ़ें ये शक्तिशाली मंत्र, मिलेंगे कई फायदे

Powerful Morning mantra : क्या आप भी सुबह जगाते से ही सबसे पहले मोबाइल देखते हैं, तो ऐसा करना बंद कर दें और इसकी जगह अपने हाथों को देखकर इस मंत्र का जाप करें..

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ऋषि मुनियों के दौर से सुबह जगाते से ही हथेलियों (Palms) के देखने की परंपरा है, जिसे कर दर्शन (Kar darshan) भी कहा जाता है.

Kar Darshan Mantra: कहते हैं दिन की शुरुआत जितनी सकारात्मक होती है, पूरा दिन भी उतना ही पॉजिटिव और अच्छा बीतता है, इसलिए सुबह जगते (Morning rituals) से ही ऐसे काम करने की सलाह दी जाती है जिससे मन और दिमाग शांत रहे. ऋषि मुनियों के दौर से सुबह जगते ही हथेलियों (Palms) के देखने की परंपरा है, जिसे कर दर्शन (Kar darshan) भी कहा जाता है. लेकिन आजकल के लोग सुबह उठते ही सबसे पहले अपना मोबाइल निकाल कर अपडेट्स चेक करते हैं, जो आपकी आंखों और दिमाग के लिए नुकसानदायक हो सकता है. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं हथेली के दर्शन करके दिन की शुरुआत करने से क्या होता है और कर दर्शन करते समय आपको किस मंत्र का जाप करना चाहिए.

''ॐ नमो भगवते वासुदेवाय'' मंत्र का रोज कर लेंगे सुबह 24 मिनट जाप, जीवन में होंगे ये 5 बड़े बदलाव

कर दर्शन से जुड़ी परंपरा और महत्व

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सुबह जागने के बाद बिस्तर पर बैठे-बैठे ही अपने दोनों हथेलियां को आपस में जोड़कर आंखें बंद करें. इसके बाद दोनों हथेलियां को आपस में रगड़ें और अपने चेहरे पर लगाएं. इस परंपरा के पीछे यह संदेश होता है कि हम हाथों से ही कर्म करते हैं और कर्म करने से ही हमें सफलता मिलती है, हमारा भाग्य बनता है और जब हम कर्म करेंगे, तो जीवन में सुख शांति और सफलता भी मिलेगी. कहते हैं कि रोज सुबह हथेली देखने से देवी लक्ष्मी, सरस्वती जी और भगवान विष्णु का ध्यान होता है और इसे सकारात्मक भी बढ़ती है.

Advertisement

कर दर्शन करते समय करें इस मंत्र का जाप

जब आप सुबह उठें तो अपने बिस्तर पर ही आप कर दर्शन कर सकते हैं, इसके लिए आप अपने हाथों को जोड़ें. इस दौरान “कराग्रे वसते लक्ष्मीः करमध्ये सरस्वती, करमूले तु गोविंदः प्रभाते करदर्शनम्” मंत्र का जाप करें. इस मंत्र का अर्थ होता है कर यानी हमारी हथेलियां के आगे वाले भाग पर देवी लक्ष्मी वास करती हैं, कर मध्य यानी कि हथेली के बीच वाले हिस्से में देवी सरस्वती का वास होता है. वहीं, करमूले यानी कि हथेली के मूल भाग में भगवान विष्णु निवास करते हैं. सुबह हथेलियों के दर्शन करके हम लक्ष्मी, सरस्वती और विष्णु जी को प्रणाम करते हैं.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Elections News: Manish Sisodia ने आखिर क्यों छोड़ी Patparganj की सीट? NDTV से बताया
Topics mentioned in this article