Kanjivaram Vs Banarasi Saree: कांजीवरम और बनारसी साड़ी में क्या अंतर है? इस तरह पहचानें दोनों में फर्क

Kanjivaram Vs Banarasi Saree: आइए आसान भाषा में समझते हैं कि कांजीवरम और बनारसी साड़ी में क्या अंतर है और आप कैसे इनकी पहचान कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कांजीवरम और बनारसी साड़ी में अंतर

Kanjivaram Vs Banarasi Saree: साड़ी पहनना हमारे देश में परंपरा मानी जाती है. इतना ही नहीं, भारत में हर जगह की अपनी एक खास साड़ी होती है. इनमें कांजीवरम और बनारसी साड़ी सबसे फेमस और कीमती साड़ियों में से हैं. ये दोनों ही साड़ियां देखने में बेहद खूबसूरत होती हैं और आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती हैं. हालांकि, कई लोग कांजीवरम और बनारसी साड़ी में फर्क नहीं पहचान पाते हैं. अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं, तो आइए आसान भाषा में समझते हैं कि कांजीवरम और बनारसी साड़ी में क्या अंतर है और आप कैसे इनकी पहचान कर सकते हैं.

Dusky Skin पर खूब जचते हैं ये Color Combination, स्टाइलिस्ट ने बताया भीड़ में दिखेंगे सबसे स्मार्ट

कहां बनती हैं ये साड़ियां?

सबसे पहले बता दें कि कांजीवरम साड़ी दक्षिण भारत के तमिलनाडु में कांचीपुरम नाम के शहर में बनती हैं जबकि बनारसी साड़ी उत्तर भारत के वाराणसी (बनारस) शहर की खासियत हैं.

कपड़े से करें पहचान

कांजीवरम साड़ी शुद्ध रेशम (सिल्क) से बनती हैं और देखने में थोड़ी मोटी और भारी लगती हैं जबकी बनारसी साड़ी भी सिल्क की होती हैं लेकिन ये थोड़ी हल्की और मुलायम होती हैं.

Advertisement
डिजाइन और कढ़ाई पर दें ध्यान

कांजीवरम साड़ी में ज्यादातर मंदिरों, फूलों और पक्षियों की डिजाइन होते हैं. इसका बॉर्डर और पल्लू बहुत अलग और भारी होता है. जबकी बनारसी साड़ी में बेल-बूटे, फूल-पत्ते और जरी (सोने-चांदी जैसे धागों) से की गई नाज़ुक कढ़ाई होती है.

Advertisement
रंग और लुक

कांजीवरम साड़ियां ज्यादा चमकीले और गहरे रंगों में मिलती हैं जैसे लाल, हरा, सुनहरा. जबकी बनारसी साड़ियों में हल्के रंग भी मिलते हैं और इन पर जरी की चमक अलग से ही नजर आती है.

Advertisement
बॉर्डर पर दें ध्यान

इन सब से आप बॉर्डर पर ध्यान देकर भी दोनों के बीच फर्क कर सकते हैं. कांजीवरम साड़ी का पल्लू और बॉर्डर, कपड़े से अलग बुना जाता है और बाद में जोड़ा जाता है. जबकी बनारसी साड़ी में ऐसा नहीं होता है.

Advertisement

इस तरह छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देकर आप कांजीवरम और कांजीवरम साड़ी के बीच फर्क पहचान सकते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
आज की बड़ी सुर्खियां, 15 जुलाई | Subhanshu Shukla | Balashore Victim Dies | Owaisi on SIR | TESLA