Kangana Ranaut एकबार फिर ट्रेंडी एयरपोर्ट लुक में आईं नजर, हेयरस्टाइल फिर दिखा सबसे अलग और हटकर

Kangana Ranaut अपने इस नए एयरपोर्ट लुक में काफी अलग नजर आ रही हैं. देखकर आप भी कहेंगे क्या ये कंगना ही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Kangana Ranaut के लुक्स हमेशा ही सबसे हटकर होते हैं.
Insta/viralbhayani
नई दिल्ली:

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस हैं जो कई अलग-अलग कारणों से आएदिन सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं. वे कुछ समय पहले ही अपनी उल्टी चोटी के लिए भी खूब चर्चा में रही थीं. उन्होंने इस लुक को अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान कैरी किया था. फिलहाल उनका नया एयरपोर्ट लुक (Airport Look) देखने लायक है. अक्सर साड़ी पहने एयरपोर्ट पर दिखने वाली कंगना इस लुक में ग्रीन चेक्ड स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं जिसपर उन्होंने बड़े चेक पैटर्न का ब्लेजर और अंदर वाइट स्वेटर पहना हुआ है. कंगना (Kangana Ranaut) ने अपने बालों को पीछे की तरफ काफी अलग स्टाइल में बांधा है. उनके हेयरस्टाइल को ध्यान से देखें तो आपको नजर आएगा उन्होने आगे से बालों को हल्के वैवी पफ बनाकर पीछे क्लिप्स लगाई हैं और अपने बालों को टेड़ा करते हुए बन बनाया हुआ है.

कंगना अक्सर ग्लैमरस लुक्स में नजर आती हैं. अपने पहले रिएलिटी शो 'लोक अप' (Lock Up) के ट्रेलर प्रमोशन लिए उन्होंने इस लुक को शेयर किया. ये स्ट्राप्लेस रेड साटिन ड्रेस कंगना पर बेहद बोल्ड दिख रही है जिसपर उन्होंने ड्रामेटिक आई लुक कैरी किया है. इस ड्रेस पर बनी प्लेट्स इसे काफी हटकर लुक दे रही हैं और कंगना ने इसपर भी वैसा ही हेयरस्टाइल बनाया हुआ है जैसे एयरपोर्ट लुक में दिखाई दिया था.

इस ग्लिटर पैंट सूट को आपने शायद ही पहले किसी को पहने देखा हो. अपने शो के पोस्टर में कंगना इस लुक में नजर आ रही हैं. पूरे गोल्डन आउटफिट के साथ कंगना ने गोल्डन हाई हील बूट्स पहने हैं.

Advertisement

इस रेड लुक पर कंगना ने वही उल्टी चोटी बनाई है जिसका जिक्र पहले किया गया था. इस एंकल लेंथ ड्रेस में सबसे ज्यादा नजरें कंगना (Kangana Ranaut) के हेयरस्टाइल पर गई थीं. असल में कंगना ने पीछे चोटी बांधकर उसे आगे बैंग्स की तरह स्टाइल किया है लेकिन बहुत ज्यादा कर्ली और ऊपर बांधने से ये उल्टी चोटी जैसा नजर आ रहा है.  

Advertisement

नहीं रहे बॉलीवुड के मशहूर सिंगर-कंपोज़र बप्पी लाहिरी, मुंबई के एक अस्पताल में ली आखिरी सांस

Featured Video Of The Day
Delhi Ashram Case: कैसी कटी 'डर्टी बाबा' की पहली रात? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article