Kangana Ranaut की उल्टी चोटी भी है उनका बोल्ड लुक, आप भी इस हेयरस्टाइल को कैरी कर लग सकती हैं सबसे जुदा

Kangana Ranaut का ये लुक खूब वायरल हो रहा है जिसमें वे उल्टी चोटी बनाए दिख रही हैं. आप भी कुछ हटकर करना चाहती हैं तो इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Tiku Weds Sheru की रैप-अप पार्टी में कंगना इस लुक में नजर आईं.

Kangana Ranaut Looks: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू' (Tiku weds Sheru)की शूटिंग खत्म हो चुकी है. कंगना इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही हैं. इस फिल्म में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आने वाले हैं. एक्ट्रेस अवनीत कौर (Avneet Kaur) इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ( Nawazuddin Siddiqui) के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी. इस दौरान फिल्म की रैप-अप पार्टी (Wrap up party) हुई जिसमें कंगना का लुक खूब वायरल हो रहा है. कंगना ने अपने बालों को रिवर्स हेयरस्टाइल में बांधा है, यानी उनके बाल पीछे से होते हुए उनके माथे पर आ रहे हैं. कंगना के रिएलिटी शो 'लॉक अप' के प्रमोशन के दौरान भी वे इसी चोटी में नजर आईं और उनके इस लुक की ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखी जा रही है.

‘टीकू वेड्स शेरू' की रैप-अप पार्टी में कंगना ने इस रेड ड्रेस को पहना. इस बॉडीकोन रेड ड्रेस में रेड हाई हील्स के साथ कंगना (Kangana Ranaut) बेहद स्ट्रोंग वाइब्स दे रही हैं. उन्होंने बोल्ड लुक कैरी करते हुए डार्क आई मेकअप किया है और हेयरस्टाइल को भी सबसे हटकर रखा है. माथे पर फॉल्स बैंग्स की तरह के दिखने वाले इस हेयरस्टाइल को कंगना कई लुक्स में कैरी कर चुकी हैं.  

Advertisement

Advertisement

वहीं, कंगना का ये वाइट पैंट-सूट लुक भी कुछ कम फैशनेबल नहीं है. उन्होंने हाई वैस्ट वाइट वाइड लेग ट्राउजर को वाइट क्रॉप-टॉप और वाइट ओवरकोट के साथ स्टाइल किया है. इस टॉप की नैकलाइन प्लंज है जिसपर गले में कंगना ने चोकर पहना है. बोल्ड आई लुक और रिवर्स हेयरस्टाइल से उन्होंने ये लुक पूरा किया है.    

Advertisement

Advertisement

कंगना ने इस सिल्वर शिम्मरी ड्रेस पर भी रिवर्स हेयरस्टाइल (Reverse Hairstyle) बनाया है. इस ड्रेस पर हाई स्लिट है और कमर पर डिटेलिंग है, इसके स्लीव्स फुल हैं और गले से भी ये बंद है. अपने मेकअप को ड्रमेटिक लुक देने के लिए कंगना डार्क काजल लगाए नजर आ रही हैं. उन्होंने स्टोन स्टड्स और स्टेटमेंट रिंग्स से अपने लुक को पूरा किया है.

शादी वाले दिन भी 'वर्क फ्रॉम होम' कर रही है दुल्हन

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?
Topics mentioned in this article