देहरादून के पास स्थित है ये सीक्रेट डेस्टिनेशन, एक बार गए तो नहीं करेगा आने का मन

Famous hill station : अगर उत्तराखंड के मशहूर हिल स्टेशन की भीड़ आपको परेशान करने लगी है, तो आप देहरादून के पास कानाताल में वेकेशन मना सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कानाताल उत्तराखंड का एक शानदार हिल स्टेशन है. ये देहरादून से महज 78 किलोमीटर दूर है.

Kanatal Hill Station : बात जब घूमने की आती है, तो नॉर्थ इंडिया में ढेर सारे टूरिस्ट डेस्टिनेशन (Tourist Destination In North India) का नाम आता है. लेकिन पॉपुलर डेस्टिनेशन पर लगातार बढ़ रही भीड़ ने लोगों को मजबूर कर दिया है कि कुछ नई जगहों को एक्सप्लोर किया जाए. ऐसे में देहरादून के पास एक नई और सीक्रेट डेस्टिनेशन के बारे में आपको बताते हैं, जो हरी भरी वादियों के बीच है और यहां आप ढेर सारी एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते हैं. जी हां, बात हो रही है कानाताल (Kanataal Kahan Hain) की. कानाताल हाल ही कुछ सालों में टूरिस्ट के बीच पॉपुलर हुआ है लेकिन यहां बाकी टूरिस्ट प्लेस की तुलना में कम भीड़ होती है. अगर आपको भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचना है, तो आप देहरादून (Places To Visit Near Dehradun) के पास ही बसे कानाताल में अपनी छुट्टियों को एन्जॉय कर सकते हैं. यकीन मानिए कि कानाताल घूमने के बाद आप नैनीताल भूल जाएंगे.

Hair Fall: बालों को झड़ना रोकते हैं ये विटामिन, जानिए किन्हें डाइट में शामिल करना है जरूरी

कहां स्थित है कानाताल - Where Kanataal Is Situated

कानाताल उत्तराखंड का एक शानदार हिल स्टेशन है. ये देहरादून से महज 78 किलोमीटर दूर है और चंबा से इसकी दूरी महज 12 किलोमीटर है. कानाताल नेचुरल ब्यूटी से भरा शानदार हिल स्टेशन है. यहां कदम-कदम पर प्राकृतिक सौंदर्य भरा है.सर्दी और गर्मी दोनों ही तरह के मौसम में आप यहां अपना वेकेशन मना सकते हैं. यहां की मनमोहक वादियां टूरिस्ट को मंत्रमुग्ध कर देती हैं.

कानाताल में क्या देखें - Tourist Attraction In Kanataal

कानाताल आस-पास जंगलों से घिरा हुआ है. यहां कई बार बर्फबारी भी होती है. टूरिस्ट यहां स्नोफॉल के दौरान भी एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते हैं. यहां की घाटियों और वादियों में शानदार कैंपिंग की जा सकती है. यहां लोग फोटोग्राफी करने भी आते हैं. यहां नदियां भी हैं, पहाड़ और झरने भी. इसके साथ साथ हरे भरे जंगल और शानदार नजारे आपका मन मोह लेंगे. टूरिस्ट यहां कोडाई जंगल में ट्रैकिंग का शानदार एक्सपीरिएंस ले सकते हैं. यहां आप सेब के बाग घूम सकते हैं,  हिमालय की वादियों का भी नजारा देख सकते हैं. यहां कोडाई जंगल के साथ-साथ सुरकंडा देवी का मंदिर भी लोकप्रिय है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
CM Rekha का Holi पर दिल्लीवालों के लिए संदेश, Delhi BJP अध्यक्ष Virendra Sachdeva ने भी खेली होली
Topics mentioned in this article