गर्मियों में साबुन नहीं मुल्तानी मिट्टी से करें स्नान, म‍िलेगी ठंडक और दूर होगी सारी टैन‍िंग

Multani Mitti Benefits: मुल्तानी मिट्टी का यूज ब्यूटी रिजीम में लंबे समय से होता रहा है. इसका फेस मास्क बनाकर लगाना तो आम बात है. आप चाहें तो इसे साबुन की जगह भी यूज कर सकते हैं. गर्मियों में ये आदत काफी फायदेमंद हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चलिए जानते हैं कि मुल्तानी मिट्टी से नहाने के क्या-क्या फायदे हैं.

Multani Mitti Benefits In Summer: मुल्तानी मिट्टी का उपयोग स्किन की देखभाल में बहुत पहले से हो रहा है. यह एक नेचुरल रेमेडी (Multani Mitti Ke Fayde) मानी जाती है जो स्किन और बालों से जुड़ी कई प्रॉब्लम्स के लिए बेनेफिशियल होती है. खासकर गर्मियों में, मुल्तानी मिट्टी का उपयोग स्किन (Multani Mitti Face Mask) को ठंडक और फ्रेशनेस देने में हेल्पफुल होता है. इसलिए कई लोग मुल्तानी मिट्टी को सिर्फ फेस पर लगाने की जगह पूरी बॉडी पर भी अप्लाई करते हैं. चलिए जानते हैं कि मुल्तानी मिट्टी से नहाने के क्या-क्या फायदे हैं.

मुल्तानी मिट्टी के फायदे (Benefits Of Multani Mitti In Summers)

1. स्किन को ठंडक मिलती है
गर्मियों में मुल्तानी मिट्टी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह स्किन को कूल करती है. इससे नहाने से बॉडी को ठंडक मिलती है और स्किन फ्रेश फील करती है. अगर गर्मी में आप को घमौरियां या कमर पर एक्ने हो जाते हैं, तो मुल्तानी मिट्टी से नहाना रिलीफ दे सकता है.

2. स्किन की सफाई होती है
मुल्तानी मिट्टी स्किन को डीप क्लीन करने में मदद करती है. यह स्किन के पोर्स को अनक्लॉग करने के साथ-साथ एक्स्ट्रा ऑयल और डर्ट को भी निकाल देती है. इससे स्किन में निखार आता है और डेड स्किन सेल्स भी रिमूव होते हैं. इस मिट्टी को रेगुलर यूज करने से स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग दिखती है.

Advertisement

3. टैनिंग कम करती है
गर्मियों में धूप की वजह से हाथ और पैर पर टैनिंग हो जाती है. मुल्तानी मिट्टी से नहाने से टैनिंग कम होती है. यह स्किन टोन को इंप्रूव करने के साथ-साथ स्किन को क्लीन और ब्राइट बनाने में मदद करती है.

Advertisement

4. स्किन को सॉफ्ट बनाती है
मुल्तानी मिट्टी ना सिर्फ कूल करती है, बल्कि स्किन को सॉफ्ट और स्मूथ भी बनाती है. इसका यूज करने से स्किन हाइड्रेटेड और मॉइस्चराइज्ड फील होती है. नहाने के बाद स्किन सॉफ्ट और फ्रेश लगती है.

Advertisement

5. स्किन टोन में इंप्रूवमेंट होता है
अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन का टोन इवन दिखे, तो मुल्तानी मिट्टी का यूज एक अच्छा ऑप्शन है. यह स्किन को डीपली क्लीन करने के साथ-साथ टैनिंग को भी कम करती है. रेगुलर यूज करने से स्किन हेल्दी और ग्लोइंग लगती है.

Advertisement

उपयोग करते वक्त सावधानियां (Keep These Things In Mind)


1.    ड्राई स्किन वाले अवॉइड करें:
अगर आपकी स्किन बहुत ज़्यादा ड्राई है, तो मुल्तानी मिट्टी से नहाने से बचना चाहिए. क्योंकि यह स्किन के नैचुरल ऑयल को भी रिमूव कर सकती है.
2.    मॉइस्चराइजर का यूज़ करें:
नहाने के बाद एक अच्छा मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं. इससे स्किन हाइड्रेटेड रहेगी.
3.    सेंसिटिव स्किन वाले पैच टेस्ट जरूर करें:
अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो पहले एक छोटा सा पैच टेस्ट कर लें. अगर कोई रिएक्शन होता है, तो इसका यूज न करें.
4.    डॉक्टर की एडवाइस लें:
अगर आपको पहले से स्किन एलर्जी या इंफेक्शन है, तो मुल्तानी मिट्टी का यूज करने से पहले अपने डॉक्टर से कंसल्ट कर लें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


 

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor BREAKING: Pakistan को फिर चटाई धूल! Nur Khan, Murid और शोरकोट Air Base पर हमला
Topics mentioned in this article