बाल कलर करने के बाद शैंपू लगाना सही है या गलत? आप भी हैं कंफ्यूज तो जान लीजिए सही तरीका

बाल कलर करने के बाद शैंपू लगा सकते हैं या नहीं? अगर आपको भी ये ही कंफ्यूजन रहती है तो आपकी इसी समस्या का समाधान आज हम करने जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आपको हेयर क्यूटिकल्स को कलर लॉक करने के लिए समय देना है.

Hair Coloring Tips : अगर बालों का सही से ध्यान ना रखा जाए तो बाल झड़ने (Hair Fall) की समस्या होने लगती है. कई बार बाल बहुत ड्राई भी हो जाते हैं. जिसकी वजह से हेयर डल लगने लगते हैं. बालों को सुंदर और आकर्षक (Attractive) बनाने के लिए लोग कलर कराते हैं. आजकल कलर कराने का भी ट्रेंड हैं. कलर करवाने (Hair Coloring) के बाद कई लोग एक मिस्टेक कर बैठते हैं या कंफ्यूज रहते हैं. वो सोचते हैं कि बाल कलर करने के बाद शैंपू लगा सकते हैं या नहीं? अगर आपको भी ये ही कंफ्यूजन रहती है तो आपकी इसी समस्या का समाधान आज हम करने जा रहे हैं.

आपका बाल भी बांका नहीं कर पाएंगे हार्ट अटैक या स्ट्रोक, बस डाइट में शामिल कर लें ये चीजें

घर पर बालों को कलर कैसे करें 

ज्यादातर लोग बाल कलर करवाने के लिए सैलून जाना पसंद करते हैं. लेकिन कई बार टाइम नहीं होता है तो घर में ही अपने बाल कलर कर लेते हैं. कलर कराने में या करने में कोई दिक्कत नहीं है. मेन प्रॉब्लम है वो गलतियां जिसकी वजह से आपके बालों से बहुत जल्द ही कलर उतरने लगता है. आपको कुछ टिप्स भी बताते हैं जिससे लंबे समय तक बालों में कलर टिका रहता है.

ना करें शैंपू 

जब भी बाल कलर करवा रहे हों या खुद कर रहे हैं तो एक बात गांठ बांध लीजिए. बाल कलर करने के बाद आपको शैंम्पू नहीं करना है. ऐसा करने से हेयर क्यूटिकल कलर को लॉक नहीं कर पाते हैं. जिसकी वजह से बालों से बहुत जल्दी कलर निकलने लगता है.

Advertisement

कलर करने के इतने दिन बाद करें शैंपू 

कलर करने के अगले दिन भी आपको शैंपू नहीं करना है. आपको हेयर क्यूटिकल्स को कलर लॉक करने के लिए समय देना है. इसलिए कलर करने के कम से कम 3 दिन बाद ही शैंपू करें. इससे आपका कलर लंबे समय तक चलेगा.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने ऐसी बचाई जान...
Topics mentioned in this article