International Women's Day 2025 : विमेंस डे पर ऑफिस में दिखना है क्लासी तो जेनेलिया डिसूजा से लें इंस्पिरेशन, द‍िखेंगी सबसे अलग

International Women's Day 2025 : हर ऑफिस में विमेंस डे का सेलिब्रेशन होता है. इस दिन महिलाएं अलग तरीके से तैयार होकर जाती हैं. इस विमेंस डेपर ऑफिस में रेडी होकर जाने के लिए दीजिए जेनेलिया डिसूजा से इंस्पिरेशन.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
2025 International Women's Day : बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा से इंस्पिरेशन ले सकते हैं.

International Women's Day 2025: महिलाओं का सम्मान करने के लिए और उनका हौसला बढ़ाने के लिए हर साल 8 मार्च को इंटरनेशनल विमेंस डे (International Women's Day 2025 Celebration) सेलिब्रेट किया जाता है. महिलाओं के लिए इस दिन को खास बनाने के लिए लोग कई कोशिश करते हैं. इस दिन को मनाने का खास कारण महिलाओं को सम्मान (Why Women's Day 2025 Celebrated) देना और अधिकार देना भी है. हर ऑफिस में विमेंस डे अलग-अलग तरीके से सेलिब्रेट किया जाता है. कुछ ऑफिस में पार्टी (Women's Day 2025 Party Look) होती है तो कुछ में गेम्स और लंच जैसी कई चीजें तैयार की जाती हैं. महिलाएं इस दिन एकदम टिपटॉप तैयार होकर जाती हैं. इस साल विमेंस डे पर कैसे तैयार होकर जाना है उसके लिए हम आपको कुछ आइडिया देते हैं.

विमेंस डे पर क्लासी और हटकर तैयार होकर जाने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा से इंस्पिरेशन ले सकते हैं. एक्ट्रेस का लुक हमेशा शानदार होता है और जेनेलिया जिस तरह से आउटफिट को कैरी करती हैं लोग उनके दीवाने हो जाते हैं. जेनेलिया के कुछ आउटफिट आपको बताते हैं जो आप ट्राई कर सकती हैं.

1- अगर आपका साड़ी पहनने का मन नहीं है तो आप जेनेलिया की तरह ये नायरा कट सूट पहनकर जा सकती हैं. इस तरह के सूट को आप दुपट्टे के साथ और उसके बिना भी कैरी कर सकती हैं. अपने लुक को बन और ऑक्सीडाइज झुमकी के साथ कंप्लीट कीजिए. आप इस आउटफिट में सबसे अलग लगेंगी.

Advertisement
Advertisement

2- सूट में बहुत ऑप्शन होते हैं. आप कई तरह के सूट पहन सकते हैं. अपने लुक को थोड़ा ट्रेडिशनल लुक देना चाहती हैं तो आप अनारकली सूट भी पहनकर जा सकती हैं. अनारकली सूट को बहुत ही सिंपल तरीके से कैरी कीजिए. इससे ये ज्यादा हैवी भी नहीं लगेगा और ऑफिस के हिसाब से आपका लुक भी परफेक्ट हो जाएगा. साथ ही इस सूट को संभालना ज्यादा मुश्किल भी नहीं होता है. जेनेलिया की तरह आप भी ये सिंपल सा अनारकली सूट पहन सकती हैं.

Advertisement

Advertisement

3- साड़ी आपके लुक को क्लासी बना देती है. आप सिंपल कॉटन की साड़ी या प्लेन साड़ी पहनकर जा सकती हैं. प्लेन साड़ी के साथ कंट्रास्ट में ब्लाउज बहुत क्लासी लगता है. आप प्लेन साड़ी को जेनेलिया की तरह भी पहन सकती हैं. जेनेलिया ने अपने लुक को डार्क आई मेकअप से कंप्लीट किया है. अगर आपको मेकअप करना पसंद है तो आप ऐसा मेकअप भी ट्राई कर सकती हैं.

4- विमेंस डे पर कुछ ट्रेडिशनल आउटफिट पहनने का मन नहीं है तो आप क्लासी फॉर्मल सूट भी पहन सकती हैं. उनके साथ टाई और हाथ में कुछ एसेसरी कैरी करके आप सबसे अलग लग सकती हैं. विमेंस डेके लिए जेनेलिया का ये लुक बेस्ट है. आप अपने मुताबिक किसी भी कलर का फॉर्मल सूट पहन सकती हैं. कोशिश कीजिएगा ज्यादा ब्राइट कलर ना हो. कई बार ज्यादा ब्राइट कलर आपके लुक को खराब कर देता है.

5- ब्लैक कलर हमेशा ट्रेंड में रहता है. आप भी जेनेलिया की तरह ब्लैक साड़ी पहनकर जा सकती हैं. उन्होंने जिस तरह से लॉन्ग ब्लाउज के साथ अलग तरीके से पल्ले को कैरी किया है वो काफी यूनिक है. इसे आप कैरी कर सकते हैं. इस तरह से साड़ी बहुत ही कम लोग पहनकर आएंगे तो आप सभी में काफी अलग लगेंगी. इसलिए अगर साड़ी पहने तो उसे कुछ अलग तरीके से कैरी करने की कोशिश करें.

6- ऑफिस में कैजुअल लुक कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है. आप विमेंस डे पर वाइड लेग ट्राउजर के साथ टैंक टॉप और शॉर्ट जैकेट पहन सकती हैं. ये लुक हमेशा ट्रेंड में रहता है. इसके साथ आप अपने शूज या मेकअप के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं. या जेनेलिया ने जिस तरह से कैरी किया है वो तो बेस्ट ही है.

Featured Video Of The Day
Top Headlines Of The Day: Gwalior Fire | Abu Azmi Arrest | Mayawati Action on Akash Anand
Topics mentioned in this article