International Women's Day 2022: महिलाएं अगर चाहें तो घर में ही शुरू कर सकती हैं ये 6 स्मॉल बिजनेस, आप भी करें नई शुरुआत

International Women's Day: महिलाएं अपनी प्रतिभा घर तक ही क्यों सीमित रखें. शुरू कीजिए स्मॉल बिजनेस और भर लीजिए अपने सपनों की उड़ान.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Women's Day 2022: घर से शुरू करके इन स्मॉल बिजनेस को आप ऊंचाइयों तक लेकर जा सकती हैं.

Women's Day: महिलाओं में प्रतिभा की कमी नहीं होती लेकिन बहुत बार परिस्थितियां उनका साथ नहीं देतीं. हर महिला इतनी पढ़ी-लिखी नहीं है कि हाथ में लैपटॉप लेकर काम कर सके और ना ही इतने अच्छे परिवार से है कि बच्चों को घर छोड़ कर बाहर नौकरी करने जा पाए. ये महिलाएं जिंदगी में आगे तो बढ़ना चाहती हैं लेकिन इन्हें कोई रास्ता नहीं मिलता. वहीं, ऐसी भी अनेक महिलाएं हैं जो एक उम्र के बाद यह सोचने लगती हैं कि आखिर उन्हें काम कौन देगा या वे क्या काम कर पाएंगी. ऐसी ही अनेक महिलाओं को शायद जानकार खुशी महसूस हो कि आप घर बैठे समॉल बिजनेस (small business) कर सकती हैं. आप ये अकेले भी कर सकती हैं या अपने बच्चों और साथी महिलाओं की मदद ले सकती हैं.

महिलाओं के लिए स्मॉल बिजनेस आइडिया | Small Business Ideas For Women 

यहां जिन स्मॉल बिजनेस के आइडिया दिए गए हैं आप इन्हें घर पर ही शुरू कर सकती हैं. आप इंस्टाग्राम पर पेज बनाकर इन्हें बेच सकती हैं या फिर किसी रिटेलर से साझेदारी कर सकती हैं. इन चीजों को बनाने के आइडिया आपको आराम से गूगल या यूट्यूब से मिल जाएंगे.

क्रोशेट बैग और एक्सेसरीज 

कई महिलाओं को क्रोशिया बहुत अच्छे से चलाना आता है. आप क्रोशिया से ट्रेंडी बैग, टेबल क्लोथ, टॉप, इयरिंग्स आदि बना सकती हैं. 

Advertisement

साबुन बनाना 

यह एक बहुत अच्छा और दमदार बिजनेस है. आप अलग-अलग चीजों से साबुन (soap) बना सकती हैं, जैसे एलोवेरा, दूध, क्रीम, चावल का पानी आदि. प्राकृतिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने वाले लोग इन्हें खूब खरीदते हैं.

Advertisement

होम डेकोर 

कई महिलाओं को हमेशा से घर में सुंदर हाथों से बनी चीजें बनाकर लगाने का बहुत शौक होता है. आप इस तरह की चीजें शौक से बना सकती हैं और बेचकर पैसे भी कमा सकती हैं.

Advertisement

स्क्रंची और हेयरबैंड

आजकल लड़कियों को हेयर एक्सेसरी खरीदने का बहुत शौक है. स्क्रंची क(scrunchy) पड़े से बना रबड़बैंड होता है. इन्हें बनाना आसान है और ये बचे हुए कपड़ों से भी बन सकते हैं.

Advertisement

थ्रिफ्टिंग 

थ्रिफ्टिंग (thrifting) का मतलब है ऐसे कपड़े जो एक बार ही इस्तेमाल हुए हों. नहीं, आपको घर-घर जाकर ऐसे कपड़े लाने की जरूरत नहीं है. आप सरोजिनी नगर जैसे होलसेल मार्केट से कम कीमत पर अच्छे कपड़े लाकर उन्हें इंस्टाग्राम के माध्यम से अपनी दुकान बनाकर बेच सकती हैं. लड़कियां आजकल इंस्टाग्राम से खूब शॉपिंग करती हैं.

इयरिंग्स 

इयरिंग्स ऐसी एक्सेसरी है जो लगभग हर लड़की पहनती है या पहनने का शौक रखती है. आप अलग-अलग मटीरियल से इन्हें बना सकती हैं. कपड़े, जूट, मोती या क्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

Featured Video Of The Day
Sopore Encounter: J&K के सोपोर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी, एक जवान घायल