'एक ही चीज मांगते हैं रोज भगवान से, परिवार के चेहरे पर हर पल प्यारी-सी मुस्कान रहे' अपनों को भेज‍िए ये प्‍यार भरे 'फैम‍िली वाले' मैसेज

Family Day : परिवार दिवस पर अपनी प्यारी-सी फैमिली को इन विशेज और कोट्स के जरिए थैंक्यू कह सकते हैं. यहां जानिए कब और कैसे मनाया जाता है परिवार दिवस

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
चलिए जानते हैं परिवार दिवस (International Family Day History) का दिलचस्प इतिहास.

International Family Day wishes and Quotes: किसी भी इंसान की जिंदगी में सबसे पहले परिवार की अहमियत होती है. मां बाप के साथ साथ घर के बच्चे भी मिलकर परिवार बनाते हैं. दुख सुख में परिवार एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होता है. परिवार की अहमियत को समझने और समझाने के लिए हर साल 15 मई को अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस (International Family Day 2025)मनाया जाता है. इस दिन परिवार की महत्व और संयुक्त परिवारों की अहमियत बताई जाती है और परिवार के सदस्य एक दूसरे को विश (International Family Day Wishes)करते हैं. इस बार आप भी खास स्टेटस और विशेज के जरिए अपनी फैमिली को परिवार दिवस की बधाई दे सकते हैं. चलिए जानते हैं परिवार दिवस (International Family Day History) का दिलचस्प इतिहास और अपनों को भेजने वाले कुछ खास विशेज और संदेश.

सनस्क्रीन लगाने के बाद चेहरा काला क्यों पड़ जाता है? स्किन एक्सपर्ट से जानें कैसे दूर होगी ये परेशानी

कब और क्यों मनाया जाता है परिवार दिवस  (When and why family Day Celebrated)

परिवार दिवस को घोषित तौर पर 1994 में मनाया गया. इससे कुछ साल पहले यानी 1989 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक बैठक की गई जिसमें परिवार के महत्व को जन जन तक पहुंचाने के लिए परिवार दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा गया. इसके बाद 1993 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक संकल्प लिया गया और 15 मई को परिवार दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया गया. इसके अगले साल महासभा ने इस दिन को इंटरनेशनल फैमिली डे घोषित कर दिया. आपको बता दें कि हर साल परिवार दिवस की एक थीम तय की जाती है और दुनिया भर में उसी के तहत आयोजन होते हैं. ये थीम परिवार से जुड़ी होती है और उसके साथ सम सामयिक मुद्दे जुड़े होते हैं.

परिवार दिवस पर अपनों को भेजें ये विशेज और बधाई संदेश  (Wishes and Quotes for Family Day 2025)

परिवार से बड़ा नहीं है कोई धन
परिवार के बिना जीवन है अधूरा
आओ कभी न छोड़ें अपनों का साथ
सबका साथ मिले तो परिवार हो पूरा
परिवार दिवस की शुभकामनाएं.

बहुतों पर किया भरोसा
बहुतों ने मेरे दिल को तोड़ा
अच्छे हो या बुरे हर हालात में
मेरे परिवार ने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा
परिवार दिवस की शुभकामनाएं.

ना कोई राह आसान चाहिए
ना ही हमें कोई पहचान चाहिए
एक ही चीज मांगते हैं रोज भगवान से
परिवार के चेहरे पर हर पल प्यारी सी मुस्कान चाहिए
परिवार दिवस की शुभकामनाएं.

Advertisement

जिस परिवार में माता पिता हंसते हैं
उस घर में सभी देव-भगवान बसते हैं
इसलिए रखिए अपनों को खुश
आपसे भगवान भी रहेंगे खुश
परिवार दिवस की शुभकामनाएं.

प्यार करो पर शर्त बिना
तकरार करो पर घमंड बिना
ये रिश्तों का माया जाल है साहब
एक चूक से तो परिवार टूट जाते हैं
इसलिए परिवार का ख्याल रखा करो
परिवार दिवस की शुभकामनाएं.

Advertisement

एक दूसरे से करते हैं प्यार हम
एक दूसरे के लिए बेकरार हम
एक दूसरे के वास्ते मरना पड़े तो
हैं बिलकुल तैयार हम
परिवार दिवस की शुभकामनाएं.

माता पिता होते हैं परिवार का आधार
आओ हम सब करें अपने परिवार को प्‍यार
कभी न हो दूरी हम सब के बीच में
परिवार के लिए बन जाएं जिम्मेदार
परिवार दिवस की शुभकामनाएं.

Advertisement

परिवार से बड़ा नहीं है कोई धन
परिवार के बिना जीवन है अधूरा
आओ कभी न छोड़ें अपनों का साथ
सबका साथ मिले तो परिवार हो पूरा
परिवार दिवस की शुभकामनाएं.

परिवार किसी के जीवन का सबसे मजबूत स्तंभ होता है,
इस स्तंभ को हमेशा प्यार और देखभाल के साथ संजोए
परिवार दिवस की शुभकामनाएं.
 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Mathura Janmashtami 2025: श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के दिन भक्तों के लिए मथुरा में कैसे हैं इंतजाम?