भारतीय माता-पिता का बच्चों को प्यार करने का तरीका है सबसे अलग, कई बार तो कर देते हैं इतना अजीब काम पैरंट्स

भारतीय पेरेंट बच्चों को खास तरह के प्यार दुलार करते हैं. उनके प्यार में कई तरह की अजीब चीजें भी शामिल होती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
quirks of indian parents : बच्चों की परवरिश कैसे करें.

Love Of Parents: बच्चों के पालन पोषण को लेकर बहुत कुछ बताया और कहा जाता है. देश के अनुसार पेरेंटिंग (Parenting) करने का तरीका में काफी चेंज आता है. कहीं माता पिता बच्चों से लाड़ दुलार करते हैं तो कही बच्चों को अनुशासन में रखना ज्यादा अच्छा माना जाता है. भारतीय पेरेंट (Indian Parents) बच्चों को खास तरह के प्यार दुलार करते हैं. तो इस आर्टिकल में आइए जानते हैं भारतीय पेरेंट के बच्चों से प्यार (Love of Parents) करने के कुछ अजीब तरीके.

इस तेल में छिपा है बालों की हर समस्या का इलाज, एलोवेरा के साथ मिलाकर लगाया तो तेजी से बढ़ेंगे बालबच्चों से प्यार जताने का भारतीय पेरेंट के अजीब तरीके (Quirks Ways of Love of Indian Parents)

बच्चों के लिए जीवनसाथी

भारतीय पेरेंट बच्चे के जन्म के साथ ही उसके शादी ब्याह के बारे में सोचने लगते हैं. यहां लाइफ पार्टनर ढूंढने का काम आम तौर पर माता पिता करते हैं. इसलिए बच्चों को भी अपने पेरेंट पर भरोसा होता है. हालांकि अब इसमें चेंज आ रहा है और अपनी मरजी का साथी तलाशना पसंद करने लगे हैं.

लाइफ के लेसन

भारतीय पेरेंट बच्चों के करियर से लेकर शादी ब्याह तक के फैसलों में शामिल रहते हैं. अधिकतर भारतीय बच्चे जीवन के अहम सबक अपने माता पिता से ही सीखते हैं.

Advertisement

घरेलु नुस्खे

भारत के हर घर में घरेलु नुस्खों की भरमार होती है और यह पीढ़ी दर पीढ़ी चलती रहती है. कभी सर्दी लगने पर काढ़ा बनाया जाता है तो कभी चोट लगने पर हल्द वाला दूध. पेरेंट अपना यह ज्ञान बच्चों को भी सिखाना पसंद करते हैं.

Advertisement

पढ़ाई में मदद

भारतीय पेरेंट का सबसे पसंदीदा काम होता है बच्चों को पढ़ाना. वे बच्चों को ट्यूटर के बजाए खुद पढ़ाना पसंद करते हैं. यहां तक कि बच्चों को भविष्य में कौन से सब्जेट्स पढ़ने हैं इसका फैसला भी पेरेंट ही करते हैं.

Advertisement

ज्यादा खाना खिलाना

भारतीय पेरेंट को बच्चों का खाना खिलाना बहुत पसंद होता है और वे हमेशा बच्चों को ज्यादा खाना खिलाने की कोशिश करते हैं. बच्चे अगर दो ही रोटी खाना चाहते हैं तो मम्मी बड़े साइज का रोटी बनाकर बच्चे को ज्यादा खिलाने की कोशिश करती है.

Advertisement

बचत का सबक

हर भारतीय पेरेंट अपने बच्चों को बचत का सबक जरूर सिखाते हैं. वे अपने जीवन में पैसों को महत्व देते हैं और बच्चों को भी ऐसा करना सिखाते हैं.

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार

Featured Video Of The Day
Seelampur Kunal Murder Case: कुणाल को लेडी डॉन ने क्यों मारा, सामने आया सच
Topics mentioned in this article