स्कूल के Independence Day प्रोग्राम में परफॉर्म करने वाला है आपका बच्चा तो ऐसे बढ़ाएं उनका आत्मविश्वास

Independence Day program : अगर आपका बच्चा भी आजादी के जश्न में गीत, डांस या स्पीच में भाग ले रहा है, लेकिन उसे घबराहट महसूस हो रही है तो उनका आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए अपनाएं ये तरीके.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
उन्हें बताएं कि वे और अच्छा कर सकते हैं बस थोड़े और प्रैक्टिस की जरूरत है.

Independence Day Program 2023: आजादी की वर्षगांठ (Independence Day) के अवसर पर 15 अगस्त (15 August) को देश भर में कार्यक्रमों (Independence Day program) का आयोजन किया जाता है. विशेषकर स्कूलों में तिरंगा फहराया (Flag Hoisting) जाता है और बच्चे देशभक्ति से भरपूर कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते हैं. इसकी तैयारी काफी समय पहले से शुरु हो जाती है. कई बार बच्चे ज्यादा लोगों को देखकर परफॉर्म (Perform) करने में घबरा जाते हैं. अगर आपका बच्चा भी आजादी के जश्न में गीत, डांस या स्पीच में भाग ले रहा है, लेकिन उसे हिचकिचाहट (Nervousness) महसूस हो रही है तो उनका आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए अपनाएं ये तरीके.

इंडिपेंडेंस डे प्रोग्राम में इस तरह बढ़ाएं बच्चे का कॉन्फिडेंस | Child Confidence boost tips

प्रैक्टिस पर दें ध्यान- बच्चा अगर पहली बार परफॉर्म कर रहा है तो प्रैक्टिस पर बहुत ज्यादा ध्यान देना जरूरी है. प्रैक्टिस से उनके मन से घबराहट निकल जाएगी. प्रैक्टिस को रिकार्ड कर उन्हें बताएं कि कहां उन्हें और मेहनत करने की जरूरत है. हो सके तो आसपास के लोगों के सामने प्रैक्टिस करवा सकती हैं. इससे लोगों के सामने परफॉर्म करने की झिझक कम हो जाएगी.

बच्चों का पढ़ाई से ना भटके मन करें ये आसान काम, बना रहेगा अटेंशन

तारीफ करें - बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए उसके प्रयासों की तारीफ करें. इससे वे और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित होंगे. प्रैक्टिस के दौरान केवल उनकी गलतियां बताने के बजाए इस बात पर फोकस करें कि उसने पहले से कितना बेहतर किया है. इस दौरान धैर्य खोकर उन्हें डांटने फटकारने से बचें.

Advertisement

जरूरत से ज्यादा दबाव ठीक नहीं- बच्चे पर जरूरत से ज्यादा दबाव बनाना ठीक नहीं है. बच्चे अपनी उम्र और क्षमता के अनुसार ही परफॉर्म करेंगे. उनसे मैच्योर पर्सन की तरह परफॉर्म करने की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए. उन्हें गलती हो जाने पर मजाक उड़ाए जाने या बेइज्जती होने का डर दिखाना ठीक नहीं होगा.

Advertisement

दूसरों से तुलना ठीक नहीं- बच्चों की दूसरों से तुलना नहीं करनी चाहिए. अगर आप बार-बार ये कहेंगे कि दूसरा बच्चा कितना अच्छा कर रहा है, पर तुम अच्छा नहीं कर रहे हो तो उनका आत्मविश्वास कम हो सकता है. उन्हें बताएं कि वे और अच्छा कर सकते हैं बस थोड़े और प्रैक्टिस की जरूरत है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
UP Madrasa Act: यूपी के मदरसों के लिए क्‍यों है खुशी का मौका, जरा Supreme Court के फैसले को समझिए