Improve Digestion Tips: इन आयुर्वेदिक टिप्स से पाचन शक्ति को बना सकते हैं मजबूत

Strong Digestion Tips: हेल्दी रहने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी पाचन तंत्र का मजबूत होना. अगर आपका पाचन तंत्र कमजोर (Weak Immune System) है तो आप कई गंभीर बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं. हेल्दी पाचन तंत्र के आजमाएं ये आयुर्वेदिक उपाय.

Advertisement
Read Time: 10 mins
Improve Digestion Tips: पाचन शक्ति को करना चाहते हैं मजबूत तो फॉलो करें ये टिप्स
नई दिल्ली:

हम सभी बचपन से ही सुनते आ रहे हैं, शरीर को स्वस्थ और फिट रखने के लिए पाचन का स्वस्थ रहना सबसे आवश्यक होता है. कई लोग स्वस्थ और संतुलित आहार का सेवन तो करते हैं फिर भी उनमें आवश्यक पोषक तत्वों की कमी बनी रहती है, इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं.  हेल्दी रहने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी पाचन तंत्र का मजबूत (Strong Digestion System) होना. अगर आपका पाचन तंत्र कमजोर (Weak Immune System) है तो आप कई गंभीर बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं. अगर आपका पाचन तंत्र अच्छा नहीं होगा तो आपकी सेहत कभी अच्छी नहीं रहेगी और आपको हमेशा किसी ना किसी स्वास्थ बीमारी से जूझना पड़ेगा. ऐसे में आपको हमेशा अपने पाचन तंत्र का खास ख्याल रखना चाहिए, ताकि गंभीर बीमारियां आपसे कोसो दू रहें. 

Photo Credit: iStock

हेल्दी पाचन तंत्र के आजमाएं ये आयुर्वेदिक उपाय (Effective Remedy For Healthy And Strong Digestive System)

  • मसालेदार भोजन से बचें.
  • हाइड्रेटेड रहें.
  • जरूरत से ज्यादा न खाएं.
  • व्यायाम करें.
  • हर्बल चाय पिएं.
  • डिटॉक्स ड्रिंक करेगा मदद.
  • हाई फाइबर युक्त आहार लें.
  • गुनगुना पानी पिएं.
  • विटामिन-सी से भरपूर फूड्स खाएं.
  • हमेशा चबाकर खाएं.
  • प्रोबायोटिक्स का करें सेवन.
  • फाइबर से भरपूर खाना खाएं.

Photo Credit: iStock

कुछ लोग खाना खाते समय ढेर सारा खाना लेकर बैठ जाते हैं, जबकि ऐसा करना उचित नहीं है. इसका सीधा असर आपके पाचन तंत्र पर पड़ता हैं. इससे खाना पचाने में दिक्कत हो सकती है, साथ ही पेट संबंधित कई तरह की परेशानियां भी हो सकती हैं, इसलिए थोड़ा-थोड़ा खाना ही आपको खाना चाहिए.

दिल्ली: ट्रेड फेयर में सजावट के ये आइटम बने आकर्षण का केंद्र, देखिए रिपोर्ट

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manipur और Assam के दौरे पर Rahul Gandhi, मणिपुर में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात