फ्रेंड को भेजना चाहते हैं केक... तो अमेजॉन आपके लिए हाजिर है

मात्र एक क्लिक से आप अपने पार्टनर को स्‍पेशल फील करवा सकते हैं. इतना ही नहीं आप केक के साथ खूबसूरत फ्लावर भी गिफ्ट कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

आमतौर पर हम अमेजॉन पर ग्रोसरी, गैजेट या फिर आउटफिट खरीदना पसंद करते हैं. पर क्‍या आप जानते हैं कि अब अमेजॉन आपकी हर तरह की फरमाईश पूरी करने की जीतोड़ कोशिश कर रहा है. जिनमें से एक है अपने दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को उनके स्‍पेशल डे पर केक भेजना. जी हां, मात्र एक क्लिक से आप अपने पार्टनर को स्‍पेशल फील करवा सकते हैं. इतना ही नहीं आप केक के साथ खूबसूरत फ्लावर भी गिफ्ट कर सकते हैं.

यहां आपको चॉकलेट केक, प्‍लम  केक, किटकेट केक, रेड वेलवेट केक, पाइनेपल केक, ओरियो केक तक आपको सब कुछ मिल जाएगा. आप अपनी पसंद के हिसाब से एक या आधा किलो केक ऑर्डर कर सकते हैं. आप इवेंट के हिसाब से भी यहां से केक ऑर्डर कर सकते हैं. आइए आपको दिखाते हैं कुछ स्‍पेशल केक, जो आप अमेजॉन से ऑर्डर कर अपने दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को खुश कर सकते हैं. खरीदने के लिए क्लिक करें

Featured Video Of The Day
CISF New Posting Policy: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने घोषित की नई Posting Policy, जानिए खास बातें
Topics mentioned in this article