Huma Qureshi और Jacqueline Fernandez से जानिए कि किस तरह स्टाइल किया जाता है रेड आउटफिट, हर नजर आप पर ही आकर टिक जाएगी

Huma Qureshi और जैकलीन फर्नांडीज अपने शानदार रेड आउटफिट्स में बेहद अट्रैक्टिव नजर आ रही हैं. आप भी इन एक्ट्रेस से रेड आउटफिट्स को स्टाइल करने की इंस्पिरेशन ले सकती हैं और किसी खास मौके पर अपना जादू चला सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Jacqueline Fernandez और Huma Qureshi से सीखिए रेड आउटफिट को कैसे करें कैरी.
insta/iamhumaq

Celebrity Fashion: एक खूबसूरत रेड ड्रेस के बिना हमारा फैशन वॉर्डरोब अधूरा है. रेड आउटफिट्स (Red Outfits) ऐसे स्पेशल मौके के लिए जरूरी हैं जब आप भीड़ से अलग नजर आना चाहती हैं. खूबसूरत रेड आउटफिट में सभी खास नजर आते हैं. रोमांटिक डेट हो या गर्ल गैंग के साथ ब्रंच, रेड आउटफिट्स हमेशा दिल को चुरा लेते हैं. इसे साबित करने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्रियों से बेहतर कौन हो सकता है. हमें इन खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से स्टाइलिंग की कला सीखने की जरूरत है, जो ट्रेंड सेट करना बखूबी जानती हैं. हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) और जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) अपने शानदार रेड आउटफिट्स में बेहद अट्रैक्टिव नजर आ रही हैं. आप भी इन एक्ट्रेसेस से रेड आउटफिट्स को स्टाइल करने की इंस्पिरेशन ले सकती हैं.

हुमा कुरैशी ने एक स्टाइलिश ब्लड रेड ड्रेस चुनी और सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. स्लीवलेस फ्लोर-स्वीपिंग फ्लोई ड्रेस में कटआउट डिटेल्स के साथ प्लंजिंग नेकलाइन और थाई हाई साइड स्लिट है जिसने आउटफिट में वाओ फैक्टर जोड़ा. एक्ट्रेस ने एकमात्र एक्सेसरी के रूप में एक जड़ाऊ चोकर को चुना. हुमा ने ग्लॉसी लिप कलर, इंटेंस कोहल्ड आईज और मस्कारा के साथ डुई मेकअप किया.
 

जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) भी बेहद अट्रैक्टिव रेड आउटफिट में नजर आईं जिसे देख हर कोई बस देखता ही रह गया. एक्ट्रेस के इस बॉडी हगिंग आउटफिट में स्ट्रैपी स्लीव्स और प्लंजिंग नेकलाइन नजर आई. स्टाइलिश किनारे को जोड़ते हुए आउटफिट में एक हाई साइड स्लिट भी है. ब्लैक स्ट्रैपी हील्स और न्यूड मेकअप के साथ जैकलीन  हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.


 

हाल में जैकलीन ने इलेक्ट्रिक ब्लू कलर में बैकलेस स्ट्रैपी टॉप कैरी किया था. मैटेलिक टॉप में प्लंजिंग नेकलाइन थी और इसे पूरे सीक्वेंस वर्क में कवर किया गया था. जैकलीन ने इसे ब्लू मिनी स्कर्ट के साथ पेयर किया जो बॉडी हगिंग थी. जैकलिन ने चांदी के लटकते झुमके और हील्स भी कैरी किए. अपने बालों को ढीला छोड़ते हुए जैकलीन ने इंटेंसिव मेकअप,  और एक ग्लोसी लिप कलर ट्राई किया.

Advertisement

सन टैनिंग को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर

Featured Video Of The Day
CJI BR Gavai के नाम पर Bihar Elections में 'जूता' पॉलिटिक्स क्यों?|Owaisi | Shubhankar Mishra | NDTV
Topics mentioned in this article