Happy Hug Day 2023 : प्यार भरी झप्पी और इन Messages के साथ अपने पार्टनर को Wish करें Happy Hug Day

Happy Hug Day : वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) में भी हग डे (Hug Day) मनाया जाता है. वैलेंटाइन वीक के छठे दिन हग डे मनाया जाते है. इसके बाद किस डे और फिर आखिरी में वैलेंटाइन डे के साथ यह वीक खत्म हो जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Hug day wishes : यहांं हमने आपके लिए हग डे के कुछ खास मैसेज (Happy Hug Day Messages) दिए हैं.

Hug Day 2023 Live Updates : अक्सर ही लोग कहते हैं कि जादू की झप्पी से सारे दुख दूर हो जाते हैं. यहां तक कि संजय दत्त की फिल्म ''मुन्ना भाई एमबीबीएस'' में भी जादू की झप्पी को काफी महत्व दिया गया है. इसी तरह वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) में भी हग डे (Hug Day) मनाया जाता है. वैलेंटाइन वीक के छठे दिन हग डे मनाया जाते है. इसके बाद किस डे और फिर आखिरी में वैलेंटाइन डे के साथ यह वीक खत्म हो जाता है. ऐसे में कपल्स हग डे पर एक दूसरे को गले लगाकर अपनी फीलिंग्स बयां करते हैं और एक दूसरे को अपने दिल की सभी बात बता देते हैं. इसके साथ ही वो एक-दूसरे को हग डे के मैसेजेस भी भेजते हैं. इसलिए यहांं हमने आपके लिए हग डे के कुछ खास मैसेज (Happy Hug Day Messages) दिए हैं, जिन्हें अपने पार्टनर को भेजकर आप भी उन्हें हग डे विश कर सकते हैं. 

अपनी बांहों में मुझे बिखर जाने दो
सांसों से अपनी मुझे महक जाने दो
दिल बेचैन है कब से इस प्यार के लिए
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो
Happy Hug Day

देखा है जबसे तुमको मेरा

दिल नहीं है बस में
जी चाहे आज तोड़ दूं दुनिया की सारी रस्में
तेरा साथ चाहता हूं तेरा हाथ चाहता हूं
बांहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूं
Happy Hug Day

मन ही मन करती हूं बातें
दिल की हर एक बात कह जाती हूं
एक बार ले लो बाहों में अब तो साजना
यही हर बात कहते-कहते रूक जाती हूं
Happy Hug Day

जैसे Romoe ने Juliet को
जैसे Laila ने Majnu को
जैसे Heer ने Ranjha को
गाले लगाया था
बस उसी तरह तुम मुझे Hug करो
Happy Hug Day

बातों-बातों में दिल ले जाते हो
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो
लेकर बांहों में सारा जहां भुलाते हो
Happy Hug Day

Advertisement

बांहों में चले आओ 
हमसे सनम क्या पर्दा
यह आज का नहीं मिलन
ये संग है उम्र भर का
Happy Hug Day

तेरी मोहब्बत की तलब थी
तो हाथ फैला दिए हमने
वरना हम तो अपनी
जिंदगी के लिए भी दुआ नही मांगते
Happy Hug Day

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Stalin और Revanth Reddy वाला दांव महागठबंधन के लिए उल्टा साबित होगा?
Topics mentioned in this article