डायबिटीज हो गई है और ठीक नहीं हो रही है तो यह एक सफेद चीज इस तरह करें इस्तेमाल, 30 दिन में दिखने लगेगा असर

आयुर्वेद में जिक्र है कि यह चीज आपकी डायबिटीज को काफी हद तक ठीक कर सकती है. बस आपको इसके सेवन का तरीका पता होना चहिए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
डायबिटीज का इलाज करना चाहते हैं तो यह चीज खाना शुरू कर दें.

Benefits of white museli in diabetes: आजकल डायबिटीज (Diabetes) एक आम समस्या बन चुकी है, जिससे हजारों लोग जूझ रहे हैं. इस बीमारी में लोगों को दवाइयों पर निर्भर रहना पड़ता है और खानपान का खास ख्याल रखना पड़ता है. डॉक्टरों का कहना है कि अगर इसे सही से कंट्रोल न किया जाए, तो खून में शुगर का लेवल (Blood Sugar Level) बढ़ सकता है, जिससे किडनी और दिल की बीमारियों (Heart Disease) का खतरा बढ़ जाता है. तो अगर आपका भी ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है और आप डायबिटीज की समस्या से परेशान है तो यह खबर आपके काम की है. भारत के कुछ खास पौधे डायबिटीज में राहत देने का काम कर सकते हैं, जिनमें सफेद मूसली एक बेहतरीन विकल्प है.

अपने बच्चे को सिखाएं पढ़ाई के ये 4 तरीके, क्लास में हमेशा आएगा फर्स्ट

Photo Credit: Ians


सफेद मूसली क्या है?

सफेद मूसली एक ऐसी जड़ी-बूटी है, जिसे आयुर्वेद में काफी महत्व दिया गया है. इसे "सफेद सोना" के नाम से भी जाना जाता है. इसका वैज्ञानिक नाम क्लोरोफाइटम बोरिविलियनम है, लेकिन लोग इसे आम तौर पर सफेद मूसली ही कहते हैं. आयुर्वेद में इसे ताकत बढ़ाने और इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसके गुण खासतौर पर शरीर की ताकत बढ़ाने और यौन क्षमता को सुधारने में मददगार माने जाते हैं.

डायबिटीज के मरीजों के लिए कैसे है खास?

डायबिटीज के मरीजों के लिए सफेद मूसली खासतौर से फायदेमंद मानी जाती है, क्योंकि यह ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मददगार है. डायबिटीज के कारण अक्सर मरीज को कमजोरी और थकान महसूस होती है, लेकिन सफेद मूसली से शरीर को ताकत और ऊर्जा मिलती है, जिससे थकान दूर होती है.

सफेद मूसली के अन्य फायदे

सफेद मूसली में कई ऐसे गुण होते हैं, जो डायबिटीज जैसी बीमारियों में राहत दे सकते हैं. इसके अलावा इसमें एंटीऑक्सीडेंट, सूजन कम करने वाले और इम्यून सिस्टम को बेहतर करने वाले गुण पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए फायदेमंद साबित होते हैं. डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए यह पौधा काफी मददगार हो सकता है. इसमें मौजूद तत्व खून में शुगर के लेवल को कंट्रोल में रखने में मदद करते हैं और साथ ही पाचन को भी ठीक रखते हैं, जिससे पेट दर्द और दस्त जैसी दिक्कतें दूर होती हैं.

Advertisement



महिलाओं के लिए खास फायदेमंद

आयुर्वेदिक इलाज में सफेद मूसली का महिलाओं के लिए खास महत्व है. यह नवजात शिशु को दूध पिलाने वाली माताओं के लिए मददगार साबित हो सकती है, क्योंकि इससे दूध की मात्रा बढ़ सकती है. इसके अलावा, यह पेशाब से जुड़ी समस्याओं को भी ठीक करने में मददगार है, जिससे महिलाओं और पुरुषों दोनों को फायदा मिलता है.

Advertisement



कैंसर से बचाव में भी असरदार

कुछ रिसर्च में यह दावा किया गया है कि सफेद मूसली के इस्तेमाल से कैंसर का खतरा भी कम हो सकता है. इसके इम्यून सिस्टम को मजबूत करने वाले गुण शरीर को कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से बचाने में मदद कर सकते हैं. यह शरीर को मजबूत बनाकर बीमारियों से लड़ने की ताकत देता है, जिससे कैंसर जैसी बीमारी से सुरक्षा मिल सकती है.

सावधानियां जरूरी हैं

हालांकि सफेद मूसली के कई फायदे हैं, लेकिन इसका सेवन डॉक्टर या जानकार से पूछकर ही करना चाहिए. कुछ लोगों को इससे एलर्जी हो सकती है, जिससे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है. इसके अलावा, जरूरत से ज्यादा सेवन करने पर भी इसके नुकसान हो सकते हैं, इसलिए इसका इस्तेमाल संतुलित मात्रा में करना चाहिए.

भारत की पारंपरिक चिकित्सा में सफेद मूसली का योगदान

आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथी जैसी पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों में सफेद मूसली का उपयोग लंबे समय से हो रहा है. यह जड़ी-बूटी न केवल डायबिटीज जैसी बीमारियों में बल्कि शरीर की ताकत बढ़ाने और इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाने में भी मददगार है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Breaking News: PCB को बड़ा झटका, PoK नहीं जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी