नींबू हटाएगा कपड़ों पर लगे 5 तरह के दाग, इस्तेमाल करने का तरीका जानिए, चमकने लगेंगे कपड़े

Lemon To Remove Cloth Stains: नींबू कपड़ों पर लगे जिद्दी से जिद्दी दाग को भी चुटकियों में छुड़ा सकता है, बस इसके इस्तेमाल का सही तरीका पता होना चाहिए. यहां जानिए किस दाग की कैसे करें नींबू से सफाई.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
Lemon For Stains: इस तरह कपड़ों को नींबू की मदद से चमकाएं.

Cleaning Hacks: साफ-सुथरे और चमकते हुए कपड़े पहनना किसे अच्छा नहीं लगता है. लेकिन, कई बार ऐसा होता है कि कुछ खाते समय या कपड़ों को रखते समय कुछ दाग लग जाते हैं जिन्हें छुड़ा पाने में पसीना छूट जाता है और साधारण डिटर्जेंट ये काम कर भी नहीं पाता है. ऐसे में हमारे किचन में एक ऐसा सुपर इनग्रीडिएंट मौजूद है जो नेचुरल क्लींजर होता है और कपड़ों के जिद्दी से जिद्दी दाग (Cloth Stains) को आसानी से हटा सकता है. हम बात कर रहे हैं छोटे से नींबू (Lemon) की जिसमें ऐसे गुण पाए जाते हैं जो कपड़ों के ऊपर लगे दाग को हटा देते हैं और कपड़े की क्वालिटी भी खराब नहीं होती है.

कपड़ों से 5 तरह के दाग हटाए नींबू | Lemon Removes 5 Types Of Stains From Clothes

  1. अगर आपके कपड़े पर नेल पेंट का दाग लग जाता है तो इसे हटाने के लिए नींबू के रस में थोड़ा-सा बेकिंग सोडा (Baking Soda) डालें. इस मिश्रण को अपने कपड़े के दाग वाले हिस्से पर 10 मिनट के लिए लगा कर रखें. इससे नेल पेंट का दाग आसानी से छूट जाता है.
  2. खाना खाते समय कपड़े पर सब्जी गिर जाती है या हल्दी का निशान (Turmeric Stain) लग जाता है. इसे हटाने के लिए कभी भी डिटर्जेंट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे यह दाग और गहरा हो जाता है. ऐसे में नींबू इसके लिए बेहतरीन विकल्प है. हल्दी वाले दाग को हटाने के लिए नींबू के रस (Lemon Juice) में थोड़ा-सा नमक डालें और इसे दाग के ऊपर लगाते हुए रगड़ें. इससे हल्दी का दाग आसानी से छूट जाता है.
  3. अपने कपड़ों पर जंग के दागों को हटाने के लिए डिटर्जेंट के साथ नींबू का रस मिलाएं. नींबू और डिटर्जेंट का मिश्रण न केवल जंग के दाग को हटाने में मदद करेगा, बल्कि ये आपके कपड़ों को चमका देगा.
  4. सब्जी या फलों के रस के दाग निकलना मुश्किल हो सकता है. ऐसे में 1/3 कप नींबू का रस और 2/3 कप पानी मिलाएं और धीरे से दाग को रगड़ें. एक बार दाग गायब हो जाने के बाद अपने कपड़ों के सामान डिटर्जेंट से धो लें.
  5. चमड़े के जूतों को साफ करने के लिए एक कपड़ा लें और उस पर थोड़ा नींबू का रस निचोड़ लें. अपने जूतों से दाग हटाने और इसे साफ, चमकदार लुक देने के लिए उन्हें धीरे से रगड़ें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Sun Tanning को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका में हर तरफ छाए हुए भारतीय ट्रंप के आने के बाद किस बात से घबराए हुए हैं?
Topics mentioned in this article