Mole removal at home : अपने चेहरे की खूबसूरती को मेंटेन रखने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते, लेकिन कई बार चेहरे पर होने वाले मस्से इस खूबसूरती पर ग्रहण बन जाते हैं. स्किन पर मिलानेन के ज्यादा होने से चेहरे पर मस्से (warts) हो जाते हैं. वैसे तो इनसे चेहरों को कोई नुकसान नहीं होता लेकिन ये यकीनन आपके फेस की सुंदरता को बिगड़ने का काम करते हैं. तो अगर आपके चेहरे पर भी मस्सा (mole) हो गया है और आप इसे हटाना चाहते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं इसका सबसे आसान और घरेलू उपाय. मस्सा हटाने के लिए आप घर में के किचन में मौजूद लहसुन का इस्तेमाल कर सकते हैं. लहसुन (garlic) मस्सों को हटाने में किसी जादुई नुस्खे की तरह काम करता है.
मस्सा हटाने के घरेलू उपाय | home remedies to remove warts
मस्सा हटाने में लहसुन है मददगार
अगर आपके चेहरे या गर्दन पर मस्सा हो गया है जो आपकी सुंदरता को बिगाड़ रहा है तो आप उसे हटाने के लिए लहसुन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले लहसुन को छीलकर उसकी कलियां निकाल लें. अब लहसुन की कलियों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर मस्से वाली जगह पर लगाएं और ऊपर से बैंडेज बांध कर बंद कर लें. तकरीबन 4 से 5 घंटे तक इसे ऐसे ही लगे रहने दें. ऐसा ही लगातार तीन से चार दिन करने से आपको मस्से से पूरी तरह छुटकारा मिल जाएगा.
प्याज और लहसुन भी करेगी मदद
चेहरे के तिल या मस्से को हटाने के लिए आप लहसुन के साथ ही प्याज़ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप प्याज और लहसुन दोनों को मिलाकर पीस लें और फिर दोनों का रस निकाल लें. अब कॉटन की मदद से इस रस को मस्से वाली जगह पर लगाएं और 20 से 25 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें. कुछ देर बाद साफ पानी से धो लें. ऐसा करने से आप देखेंगे कि कुछ दिनों में ही आपके मस्से गायब हो जाएंगे.
लहसुन के साथ मिलाएं एप्पल साइडर विनेगर
प्याज के अलावा आप लहसुन की छिली हुई कलियों के पेस्ट को बनाकर उसमें एप्पल साइडर विनेगर भी मिला सकते हैं. लहसुन और एप्पल साइडर विनेगर से बना हुआ पेस्ट आप अपने तिल या मस्से वाली जगह पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें. लगातार कुछ दिनों तक ऐसा करने से पूरी तरह से तिल और मस्से से छुटकारा पा सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.