Facial Oil: ड्राई हो या ऑयली स्किन, इस तरह लगाएं फेशियल ऑयल, हेल्दी और शाइनी होगी त्‍वचा

Facial Oil: स्किन केयर रिजीम में फेशियल ऑयल को शामिल करना भी काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. जानिए माश्चराइजर और सीरम की तरह स्किन के लिए कितने जरूरी हैं फेशियल ऑयल्स.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
फेशियल ऑयल को फेस मसाज के साथ लगाने से इसका इफेक्ट बेहतर हो जाता है. 

Facial Oil Benefits: फेशियल ऑयल्स के बारे में अक्सर ये गलतफहमी होती है कि वो पोर्स बंद कर देते हैं और स्किन को चिपचिपा बना देते हैं. लेकिन सच ये है कि सही तरीके से ऑयल्स (Benefits Of Facial Oil) को यूज करने पर और सही ऑयल चुनने पर स्किन को ज्यादा फायदा सकता है. साथ ही स्किन पर होने वाली इचिंग या बर्निंग को भी कम किया जा सकता है. इतना ही नहीं इन ऑयल्स की मदद से ब्रेकआउट्स (Skin Breakout Kaise Kam Karen) को भी कम किया जा सकता है. कुछ ऑयल्स में एलेनटाउन और बिसाबोलोल जैसे तत्व होते हैं.  जो स्किन को राहत देते हैं. कुछ विटामिन सी सीरम (Vitamin C Serum Ke Fayde) की तरह स्किन को निखार सकते हैं. वहीं, कुछ में टी ट्री ऑयल मौजूद होता है जो स्किन को साफ रखने में मदद करता है.

बालकनी में लगा लें ये एक पौधा, देखते ही दूर भाग जाएंगे कबूतर, गंदगी से मिलेगा छुटकारा

फेशियल ऑयल्स के फायदे क्या हैं? (Benefits Of Applying Skin Oil)

फेशियल ऑयल्स न्यूट्रिशन्स से भरपूर होते हैं और स्किन के लिए एक हाइब्रिड एमोलिएंट (स्किन को मुलायम बनाने वाले) और ओक्लूसिव (नमी को लॉक करने वाले) के रूप में काम करते हैं. इसे आप स्लगिंग की प्रोसेस से समझ सकते हैं. 
1.       इसे स्लगिंग की प्रोसेस से समझते हैं. अगर आप कोई हल्का सीरम यूज करते हैं, जैसे ह्यलुरोनिक एसिड. उसके ऊपर आप किसी ऑयल की लेयर अप्लाई करते हैं. तब को हाइड्रेशन मिलता है और स्किन पॉल्यूशन से भी बच सकती है.
2.        फेशियल ऑयल्स  पूरे साल इस्तेमाल किए जा सकते हैं. बस सही तेल का चुनाव और उसे सही तरीके से उपयोग करना जरूरी है. गर्मियों में भी टेम्प्रेचर में चेंज आने की वजह से स्किन पर असर पड़ सकता है. ऐसे में ह्यलुरोनिक एसिड, ग्लिसरीन और यूरिया जैसे ह्यूमेक्टेंट्स को अपनी स्किन केयर रूटीन में शामिल करें और फिर फेशियल ऑयल लगाएं.
3.       ऑयल और मॉइस्चराइजर का काम अलग-अलग होता है. लेकिन सही तरीके से इस्तेमाल करने पर वो एक-दूसरे का समर्थन कर सकते हैं. मॉइस्चराइजर स्किन को हाइड्रेट करता है और ऑयल उसे सील कर देता है. इसलिए, बहुत ज्यादा ड्राई स्किन वालों को मॉइस्चराइजर के साथ एक अच्छा फेशियल ऑयल भी इस्तेमाल करना चाहिए.

फेशियल ऑयल कब लगाना चाहिए? (Why To Apply Facial Oils)

फेशियल ऑयल्स को जरूरत के अनुसार इस्तेमाल किया जा सकता है और इन्हें स्किनकेयर रूटीन में आसानी से शामिल किया जा सकता है.
•             रात में: सीरम और मॉइस्चराइज़र के बाद, ताकि स्किन पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बन सके.
•             सुबह: सनस्क्रीन और मेकअप से पहले, लेकिन ये तय करें कि ये पूरी तरह से एब्जॉर्ब हो गया हो, ताकि एसपीएफ का असर भी बना रहे. 

Advertisement

अगर सुबह और रात दोनों समय फेशियल ऑयल का उपयोग करना चाहते हैं, तो हल्के टेक्सचर वाले ऑयल का चयन करें ताकि ये आपकी सनस्क्रीन के साथ अच्छा काम कर सके.

Advertisement

क्या ऑयली स्किन वाले लोग फेशियल ऑयल यूज कर सकते हैं?


ऑयली स्किन वालों को अक्सर ऑयल लगाने से डर लगता है, लेकिन कुछ खास प्रकार के ऑयल स्किन ऑयल को बैलेंस करने में मदद कर सकते हैं. 

Advertisement

फेशियल ऑयल कैसे लगाएं?

•         फेशियल ऑयल को फेस मसाज के साथ लगाने से इसका इफेक्ट बेहतर हो जाता है. 
•         मसाज से ब्लड फ्लो बढ़ता है और लिंफेटिक सिस्टम की सफाई होती है. 
•         आप इसे उंगलियों से या फिर गुआ शा या जेड रोलर जैसी टूल्स की मदद से लगा सकते हैं.
•         अगर मसाज पसंद नहीं है, तो सीधे कुछ ड्रॉप्स लेकर चेहरे पर थपथपा सकते हैं. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Myanmar Earthquake Update: म्यांमार में 1600 से ज्यादा लोग घायल | Bangkok | Latest Update
Topics mentioned in this article